[8 लाख Free] श्री वाजपाई बैंकेबल लोन योजना गुजरात : Vajpayee Bankable Yojana, Up to 40% Subsidy

Rate this post

श्री वाजपाई बैंकेबल लोन योजना गुजरात : Vajpayee Bankable Yojana : दोस्तो वैसे तो हम सब जानते है की आजकल गरीब एवं मिडल क्लास लोगो या परिवारों को अपना खुदका कारोबार करने में कितनी दिक्कत आती है, ना कोई लोन मिल पाता है और ना कोई कोई पैसा हमे उधार देता है, ऐसे में गुजरात सरकार द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है जिसका नाम है Shree Vajpayee Bankable Yojana इस योजना के तहत अब आम इंसानों को गरीब परिवारों को अपना खुदका कारोबार शुरू करने हेतु गुजरात सरकार 8 लाख तक का लोन दे रहा है और साथ ही साथ इसमे 40% तक की सबसिडी भी मिलती है।

Vajpayee Bankable Yojana

इस लेख में आप देखेंगे -

वाजपाई बैंकेबल लोन योजना क्या है? (Vajpayee Bankable Yojana Kya Hai)

गुजरात के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कही सारी अलग अलग योजनाएं चलाई जा रही है ऐसे में एक नई योजना यानी वाजपाई बैंकेबल लोन योजना (Vajpayee Bankable Yojana) को गुजरात सरकार ने इनरोड्यूस किया है, इस योजना के तहत गरीब परिवार एवं मिडल क्लास परिवारों को अपना खुदका कारोबार शुरू करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि वह अपना कारोबार आगे बढ़ा पाए।

Vajpayee Bankable Yojana Details in Gujarati

योजना का नामवाजपाई बैंकेबल लोन योजना गुजरात (Vajpayee Bankable Yojana Gujarat)
कब लॉन्च हुईसाल 2016
किसने लॉन्च कीगुजरात सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यगरीब कामगारों को खुदका कारोबार शुरू करने हेतु आर्थिक सहयता प्रदान करना
किसको लाभ मिलेगागुजरात के सभी गरीब एवं कामगारों को
कितना लाभ मिलेगा₹8,00,000/- तक की सहायता
ऑफिसियल वेबसाइटcottage.gujarat.gov.in
हेल्पलाइन नंबर079-23259590

वाजपाई बैंकेबल लोन योजना का उद्देश्य (Vajpayee Bankable Yojana Objective)

वाजपाई बैंकेबल लोन योजना का उद्देश्य (Vajpayee Bankable Yojana Objective) की बात करे तो इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी को नाथना है ताकि रोजगार प्राप्त हो पाए, इस योजना के तहत छोटे एवं मिडल क्लास परिवारों के कारोबार को गुजरात सरकार 8 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी और वह भी 40% सबसिडी के साथ ताकि अब हर गरीब से गरीब परिवार अपना खुदका कारोबार शुरू कर सके और आत्मनिर्भर बन पाए।

वाजपाई बैंकेबल लोन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Vajpayee Bankable Yojana Benefits)

दोस्तो, बात करे Vajpayee Bankable Yojana Benefits की तो इस योजना से गरीब एवं मिडल क्लास परिवारों को काफी फायदा होने वाला है जो निम्न लिखित है।

  • दोस्तो, यह एक गरीब परिवारों के लिए कारोबार शुरू करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किए जानेकी योजना है।
  • इस योजना के तहत गरीब एवं मिडल क्लास परिवारों को उनके कारोबार के लिए 8 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • इसमें मिलने वाली लोन यानी सहायता धन राशि पर 40% तक की सबसिडी भी प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के तहत अब छोटे मोटे कारोबार करने वालो को भी आर्थिक सहायता मिल पाएगी।
  • इस योजना से बेरोजगारी को खत्म किया जाएगा और नए रोजगार उपलब्ध होंगे।
  • इस योजना का लाभ लेने हेतु किसिभी प्रकार का आपको एजुकेशन क्विलिफिकेशन की जरूरत नहीं है सिर्फ 4थी पास होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेना काफी आसान है।

वाजपाई बैंकेबल लोन योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता (Vajpayee Bankable Yojana Eligibility)

दोस्तो बात करे वाजपाई बैंकेबल लोन योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता (Vajpayee Bankable Yojana Eligibility) की तो इस योजना में गुजरात सरकार ने कुछ खास शर्ते रखी है जो निम्न लिखित है।

  • इस योजना में सिर्फ गुजरात का मूल निवासी ही आवेदन कर पाएगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता मिनिमम 4थी पास होना जरूरी है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसिभी प्रकार की आय सीमा नहीं तय की गई है।
  • आयु सीमा 18 से 65 साल तक की तय की गई है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता ने मिनिमम 3 महिना की निजी कंपनी में ट्रेनिंग ली होनी चाहिए या फिर कम से कम 1 महिना किसी सरकारी ट्रेनिंग सेंटर में कारोबार से लेकर ट्रेनिंग ली होनी चाहिए।
  • या तो अपने पारिवारिक कामकाज में कम से कम एक साल का अनुभव होना जरूरी है।

वाजपाई बैंकेबल योजना बैंक लिस्ट (Vajpayee Bankable Yojana Bank List)

दोस्तो, गुजरात सरकार इस योजना के तहत किसिभी प्रकार का डायरेक्ट आर्थिक सहायता प्रदान नही करता बल्कि बैंक के throght आपको यह लॉन दिया जाता है, तो सरकार ने कुछ बैंक की लिस्ट जारी की है जिसके जरिए आपको यह सहायता मिल पाएगी। बैंक का लिस्ट नीचे दिया हुआ है जिस बैंक में आप अपना लोन अप्रूव्ड करवा सकते है।

  • सहकारी बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • एचडीएफसी बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • देना बैंक

वाजपाई बैंकेबल योजना डॉक्यूमेंट्स लिस्ट (Vajpayee Bankable Yojana Documents List)

दोस्तो इस योजना में भी आपको सब योजना की तरह अलग अलग डॉक्यूमेंट्स की जरूरत रहेगी तो इसके लिए गुजरात सरकार ने कुछ डॉक्यूमेंट्स लिस्ट जारी किया है यह सब डॉक्यूमेंट्स अपने पास होना जरूरी है जो हमने नीचे दिए है।

  • आधारकार्ड मोबाइल के साथ लिंक होना चाहिए
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • जाती का प्रमाणपत्र
  • आयु का प्रमाणपत्र
  • स्कूल का लिविंग सर्टिफिकेट
  • कारोबार का एड्रेस प्रूफ
  • अनुभव का प्रमाणपत्र या तो
  • ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना जरूरी है

वाजपाई बैंकेबल योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (Vajpayee Bankable Yojana Form Online Apply)

दोस्तो अगर आप भी ऊपर दी गई शर्तो को पूरा करते हो और इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक हो तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना में अपना आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हो।

  • स्टेप-1 : आपको सबसे पहले इस योजना का फॉर्म यानी Vajpayee Bankable Yojana Form PDF में लेना होगा।
  • स्टेप-2 : इस फॉर्म का आप कही से भी प्रिंट निकलवा लीजिए।
  • स्टेप-3 : प्रिंट फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी आप एक एक करके अच्छे से भर लीजिए।
  • स्टेप-4 : अब आपको इस फॉर्म के साथ ऊपर सुझाए गए सारे डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपनी साइन की हुई अटैच कर देनी है।
  • स्टेप-5 : बस अब इस तैयार किए गए फार्म को आपने ऊपर सुझाए गई अपने नजदीकी बैंक में जाकर Submit करना है, जब आपको इस लोन योजना का approval मिल जायेगा तो आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे।

Vajpayee Bankable Yojana status check

दोस्तों अपने पहले से ही इस योजना के तहत अपना आवेदन कर लिया है तो आप Vajpayee Bankable Yojana status check कर पाएंगे इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cottage.gujarat.gov.in जाना होगा।

  • होम पेज पर आपको लोग इन का ऑप्शन मिलेगा तो पहले लोग इन कर लीजिये।
  • अब आपका ID और पासवर्ड डालके अपना स्टेटस देख पाएंगे।

वाजपाई बैंकेबल योजना ऑफिशियल वेबसाइट (Vajpayee Bankable Yojana Official Website)

प्रिय पाठकों इस योजना का लाभ लेने हेतु एवं किसिभी प्रकार की अन्य जानकारी प्रदान करने हेतु गुजरात सरकार ने इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट cottage.gujarat.gov.in को लॉन्च किया है ताकि इस योजना से लाभान्वित किसी भी व्यक्ति को कोई तकलीफ ना हो।

वाजपाई बैंकेबल योजना हेल्पलाइन नंबर (Vajpayee Bankable Yojana Helpline Number)

गुजरात सरकार ने इस योजना यानी वाजपाई बैंकेबल योजना हेल्पलाइन नंबर (Vajpayee Bankable Yojana Helpline Number) भी जारी किया है, जिस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के जरिए आप किसिभी प्रकार की जानकारी सिर्फ एक फोन कॉल करके प्राप्त कर पाएंगे।

  • 079-23259590

निष्कर्ष :

प्रिय पाठकों, हमने इस लेख में देखा की वाजपाई बैंकेबल लोन योजना क्या है? (Vajpayee Bankable Yojana Kya Hai) योजना का उद्देश्य, योजना के लाभ, योजना के लिए पात्रता, मानदंड, डॉक्यूमेंट्स क्या चाहिए यह सभी प्रकार की माहिती देखी जो आपको काम आई होगी, अगर आप भी गुजरात के रहने वाले है तो अपनें आसपास के कामगारों या इस योजना के जरूरियत मंद लोगो तक इस लेख को शेयर जरूर करें, आप नीचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन के माध्यम से इस लेख को शेयर कर पाएंगे तो शेयर अवश्य करे, धन्यवाद।

अन्य पढ़े :

FAQ’s

Q-1. वाजपाई बैंकेबल योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Answer : वाजपाई बैंकेबल योजना का हेल्पलाइन नंबर 079-23259590 है।

Q-2. वाजपाई बैंकेबल योजना का उद्देश्य क्या है?

Answer : वाजपाई बैंकेबल योजना का उद्देश्य गरीब एवं मिडल क्लास के परिवारों को अपना कारोबार शुरू करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना।

Q-3. वाजपाई बैंकेबल योजना किस राज्य में लागू है?

Answer : वाजपाई बैंकेबल योजना हाल गुजरात राज्य में लागू है।

Q-4. वाजपाई बैंकेबल योजना को किसने शुरू किया था?

Answer : वाजपाई बैंकेबल योजना को गुजरात सरकार ने शुरू किया था।

अपने दोस्तों के साथ Share करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top