Sat Fera Samuh Lagna Yojana | गुजरात सात फेरा समूह लग्न योजना, अब दंपति को मिलेंगा ₹20,000 का चेक Free

Rate this post

Sat Fera Samuh Lagna Yojana : गुजरात सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा सात फेरा समूह लग्न योजना चलाई जा रही इस योजना के तहत समूह लग्न में भाग लेने वाले नव वर-वधु के जोड़े को ₹२०,००० तक की सहाय गुजरात सरकार द्वारा चेक देके की जाएगी। हम इस लेख में Sat Fera Samuh Lagna Yojana का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन कैसे करे? इन सब के बारे में पुरे डिटेल में देखेगे तो जुड़े रहिये अंत तक।

Sat Fera Samuh Lagna Yojana

Sat Fera Samuh Lagna Yojana से गुजरात के कही सारे परिवार खास करके गरीब परिवारों को बहुत फायदा होने वाला है, इस योजना से गरीब परिवार जुड़ेंगे तो उनको शादी में होने बिनजरूरी खर्चे को कम कर पाएंगे, इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ समूह लग्न में जुड़ने वाले युगल को ही दिया जायेगा तो इस योजना से जुड़ने पर शादी का खर्च बचेगा और साथ ही साथ सरकार उनको आर्थिक मदद के लिए ₹२०,००० की सहाय भी करेगी तो दंपति के लिए सोने पे सुहागा वाली बात हो जाएगी।

सात फेरा समूह लग्न योजना क्या है? (Sat Fera Samuh Lagna Yojana Kya Hai?)

सात फेरा समूह लग्न योजना (Sat Fera Samuh Lagna Yojana) गुजरात सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही एक समाज सुधारक और आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को मदद पहुंचाने वाली गुजरात सरकार की एक तरह की मुहीम है ताकि गुजरात में शादी के पवित्र त्यौहार पर गरीब परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े और यह दिन उन लोगो के लिए जन्नत से कम ना रह जाये।

सात फेरा समूह लग्न योजना हाइलाइट्स (Sat Fera Samuh Lagna Yojana Highlights)

योजना का नामसात फेरा समूह लग्न योजना (Gujarat Sat Fera Samuh Lagna Yojana)
कब लॉन्च हुईसाल 2012
किसने लॉन्च कीगुजरात सरकार (गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी)
योजना का उद्देश्यगुजरात की सभी महिलाओ को लग्न पर लाभ दिया जायेगा
किसको लाभ मिलेगागुजरात की सभी महिलाएं
कितना लाभ मिलेगा₹२०,००० वधु को दिया जायेगा
ऑफिसियल वेबसाइटwww.esamajkalyan.gujarat.gov.in
हेल्पलाइन नंबरजल्द लॉन्च किया जायेगा

सात फेरा समूह लग्न योजना 2023 में क्या बदलाव हुआ है?

सात फेरा समूह लग्न योजना में गुजरात सरकार ने कुछ खास बदलाव किये है इस बदलाव में सहायता धन राशि में और बढ़ोतरी की गई है जो निम्न लिखित है।

किनको सहाय मिलेगी?२०२३ से पहले २०२३ से अब
युगल को मिलने वाली सहाय₹1२,०००₹२०,०००
संस्था को मिलने वाली सहाय ₹3,००० (Maximum ₹75,०००)₹२,००० (Maximum ₹50,०००)

योजना का उद्देश्य

गुजरात सात फेरा समूह लग्न योजना (Gujarat Sat Fera Samuh Lagna Yojana) का मुख्य उदेश्य लग्न जैसे पवित्र दिन पर उन गरीब लोगो को आर्थिक मदद पहुंचना है जिसके लिए शादी का खर्चा निकालना बहुत बड़ी समस्या है और वह लोग जो शादी का इतना बड़ा खर्चा नहीं अफोर्ड कर पाते, इसके साथ साथ सरकार का मानना है की इस योजना से प्रभावित होकर कोई परिवार योजना से जुड़ता है तो उनको शादी घर की वजाये शादी समूह में करनी होगी इससे उनका खर्चा वैसे भी बच जायेगा।

यह योजना एक समाज सुधारक के तौर पर देखि जा रही है इस योजना को अपनाने से या इस योजना से जुड़ने पर समूह लग्न को प्रोत्शाहन मिलेगा और घर पर शादी करने का ट्रेंड्स धीरे धीरे ख़त्म हो जायेगा उनसे यह फायदा होगा की शादी का बिनजरूरी खर्चा तो बचेगा साथ ही साथ शादी में लगने वाले समय में भी कटौती होगी और उनका समय भी बचगा इसलिए इस योजना को एक समाज सुधारक योजना के रूप में देखा जा रहा है।

योजना का लाभ

इस योजने के लाभ की बात करे तो यह लिस्ट काफी लम्बी हो सकती है इसलिए इसे हम शोर्ट में देखने की कोशिश करते है ताकि आपको आसानी से समझ में आ जाये, गुजरात सात फेरा समूह लग्न योजना (Gujarat Sat Fera Samuh Lagna Yojana) के लाभ निम्न लिखित है।

  • इस योजना के तहत नवदंपति को अभी तक ₹1२,००० दिए जा रहे थे लेकिन २०२३ की अपडेट के बाद अब नवदंपति को इस योजना की सहाय के तौर पर ₹२०,००० तक की सहाय की जाएगी।
  • इस योजना के तहत समूह लग्न आयोजित संस्था को भी पर दंपति ₹२,००० दिए जायेंगे और ज्यादा से ज्यादा ₹5०,००० तक दिए जाएंगे।
  • अगर आप गुजरात में चल रही कुवरबाई नु मामेरु योजना के लिए एलिजिबल हो तो आपको दोनों योजना का लाभ मिल सकेगा।

योजना के लिए पात्रता

यह योजना यानि गुजरात सात फेरा समूह लग्न योजना (Gujarat Sat Fera Samuh Lagna Yojana) गुजरात के समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही है उनके मुताबिक पात्रता के लिए कुछ शर्ते और नियम है जोकि निम्न लिखित है।

  • इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदनकर्ता मूल गुजरात का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पछात वर्ग और आर्थिक पछात वर्ग के लगो के लिए है।
  • दोनों में से कोई एक व्यक्ति ऊपर के वर्ग का होना जरूरी है, एक दूसरे किसी और वर्ग से है तो भी आप ले पाएंगे।
  • लग्न समय जोड़े की उम्र गुजरात सरकार के मुताबिक पूरी होनी चाहिए, उम्र काम होने के किस्से में आप इस योजना लाभ नहीं ले पाएंगे।
  • लग्न की तिथि के समय लड़की उम्र १८ साल और लड़के उम्र २१ साल पूरी होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता अगर ग्राम्य विस्तार है तो उनके लिए आय सिमा १,२०,००० तय की गई है और अगर
  • आवेदनकर्ता शहरी विस्तार से है तो उनके लिए आय सिमा १,५०,००० तय की गई है।
  • समूह लग्न में कम कम से 10 शादी की सिमा तय की गई है, मतलब समूह में कम से कम १० जोड़े जुड़ने चाहिए।

लाभ लेने हेतु दस्तावेज

गुजरात सात फेरा समूह लग्न योजना (Gujarat Sat Fera Samuh Lagna Yojana) का लाभ लेने हेतु आपको निचे दिए डाक्यूमेंट्स की जरुरत रहने वाली है, अगर आप अभी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इन सब डाक्यूमेंट्स को अपने साथ रखिये ताकि आपको योजना में आवेदन करते समय कोई दिकत ना आये, डाक्यूमेंट्स निम्न लिखित है जिनकी आपको जरुरत होगी।

  • आधारकार्ड (कन्या का)
  • आय का दाखिला (कन्या के माता पिता का)
  • जाती का प्रमाणपत्र (कन्या का)
  • लग्न कंकोत्री
  • लग्न का सर्टिफिकेट
  • संस्था का लग्न नोंधणी प्रमाणपत्र
  • बैंक की पासबुक (कन्या की)

हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों, अगर बात करे गुजरात सात फेरा समूह लग्न योजना (Gujarat Sat Fera Samuh Lagna Yojana) के हेल्पलाइन नंबर की तो अभी तक गुजरात सरकार की तरफ से कोई ऑफिशल हेल्पलाइन नंबर इसयोजना के लिए नहीं लॉन्च किया गया, पर हां अगर लॉन्च होगा तो आपको इस वेबसाइट के जरिये इन्फॉर्म कर दिया जायेगा ताकि आपको इस योजना से रिलेटेड कोई समस्या हो या फिर कोई ज्यादा जानकारी की जरुरत हो ऐसे किस्से में आप कॉल करके जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

ज्यादातर इस योजना के ऑफलाइन आवेदन किया जाता है, इस योजना में आपको ऑफलाइन आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले।

  • स्टेप-१. आपको इस योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • स्टेप-२. इस फॉर्म में मांगी गई सारी डिटेल भर दीजिये।
  • स्टेप-३. इस फॉर्म के साथ अपना सारा डाक्यूमेंट्स जोड़ दीजिये
  • स्टेप-४. अपने तहसील या जिले में ऑफिस जाकर फॉर्म को सबमिट कर दीजिये।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

गुजरात सात फेरा समूह लग्न योजना (Gujarat Sat Fera Samuh Lagna Yojana) का लाभ लेने हेतु आपको सबसे पहले E Samaj Kalyan की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • स्टेप-१. आपको सबसे पहले गूगल में E Samaj Kalyan की ऑफिशल वेबसाइट को सर्च करना होगा।
  • स्टेप-२. अब आपके सामने E Samaj Kalyan का होम पेज खुल जायेगा।
  • स्टेप-३. अब आपको “સાત ફેરા સમૂહ લગ્ન યોજના” पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप-४. आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा इस में अपनी सारी डीटेल भर दीजिये और सबमिट कर दीजिये।

निष्कर्ष

दोस्तों, अंत में बात करे तो हमने इस लेख में गुजरात सात फेरा समूह लग्न योजना (Gujarat Sat Fera Samuh Lagna Yojana) से रिलेटेड सारी जानकारी प्राप्त की जैसे की योजना का उदेश्य, योजना का लाभ, योजना के लिए पात्रता, आवेदन कैसे करे? जो जानकारी आपको पसंद आयी होगी अगर पसंद आया है और भी गुजरात से है तो इस लेख को अपने दोस्तों या फिर किसी जरूरियात मंद तक शेयर जरूर करे, आप निचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन के माध्यम से इस लेख को शेयर कर पाएंगे, धन्यवाद।

अन्य पढ़े :

FAQ’s

Q-1. सात फेरा समूह लग्न योजना में कौन आवेदन कर सकता है?

Answer : सात फेरा समूह लग्न योजना योजना में गुजरात के निवासी OBC और EWS वर्ग के सभी लोग आवेदन कर पाएंगे।

Q-2. सात फेरा समूह लग्न योजना में कितनी सहाय मिलती है?

Answer : सात फेरा समूह लग्न योजना में नयी अपडेट के हिसाब से ₹२०,००० की सहाय दी जाएगी।

Q-3. सात फेरा समूह लग्न योजना किस राज्य में लागु है?

Answer : सात फेरा समूह लग्न योजना हाल गुजरात राज्य में लागु की गई है।

अपने दोस्तों के साथ Share करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top