PM Kisan Tractor Yojana : अब किसानो को ट्रेक्टर लेने पर मिलेगी 50% की छूट या ₹3,50,000 CASH

Rate this post

PM Kisan Tractor Yojana : पीएम किसान ट्रेक्टर योजना दोस्तों, जो भी हमारे किसान भाई ट्रेक्टर खरीदना चाहते है उनके लिए भारत सरकार ट्रेक्टर पर subsidy लेकर आया है पीएम किसान ट्रेक्टर योजना के तहत किसान भाइयो को ट्रेक्टर लेने पर 50% की छूट या ₹3,50,000 CASH की सहाय दी जा रही है ताकि हमारे किसान भइओ को खेत की जुताई करने के लिए खुद का ट्रेक्टर मिल सके।

PM Kisan Tractor Yojana

दोस्तों आम तौर पर सभी किसान के पास अपना खुद का ट्रेक्टर नहीं होता जब की खेत की जुताई करने हेतु हर किसान को ट्रेक्टर की जरुरत होती है, ऐसे में किसान कातो बैल से जुताई करनी पड़ती है या फिर किसान को किराये पर ट्रेक्टर लाना पड़ता है, सरकार ने इसी समस्या का देखते हुए सब किसान को अपना खुदका ट्रेक्टर देने हेतु PM Kisan Tractor Yojana को लॉन्च किया है। ताकि भारत के किसीभी किसान को अपनी खेती या किसानी करने में कोई दिक्कत ना आये।

पीएम किसान ट्रेक्टर योजना क्या है? (PM Kisan Tractor Yojana Kya Hai)

पीएम किसान ट्रेक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) भारत सरकार की एक हर किसान को ट्रेक्टर खरीदने हेतु subsidy देने की योजना है। इस योजना के तहत भारत के हर किसान को अपना खुदका ट्रेक्टर लेने के लिए सरकार 50% की छूट या ₹3,50,000 CASH देने वाली है ताकि किसान को अपनी खेती करने हेतु कोई दिक्कत ना आये। किसान के पास ट्रेक्टर ना होने से उन्हें खेत की जुताई करते समय काफी दिक्कते आती है तो इस समस्या का समाधान हेतु यह PM Kisan Tractor Yojana चलाई जाएगी।

PM Kisan Tractor Yojana Detail Hindi

योजना का नामपीएम किसान ट्रेक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana)
कब लॉन्च हुईसाल 2022
किसने लॉन्च कीभारत सरकार द्वारा (प्रधानमंत्री)
योजना का उद्देश्यभारत के सभी किसान को ट्रेक्टर खरीदने पर Subsidy प्रदान करना
किसको लाभ मिलेगाभारत के सभी किसान को
कितना लाभ मिलेगा50% की छूट या ₹3,50,000 CASH
ऑफिसियल वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
हेल्पलाइन नंबरजल्द लॉन्च किया जायेगा

पीएम किसान ट्रेक्टर योजना का उदेश्य (PM Kisan Tractor Yojana Objective)

दोस्तों, वैसे तो हम सब जानते है की खेती करनी कितना मुश्किल काम है। आज अगर किसान के बेटे कोभी पूछा जाये तो वह भी खेती करना नहीं चाहता। ऐसे में किसान के पास उतने पर्याप्त पैसे भी नहीं होते जिनसे वह अपना खेती करने हेतु सामान खरीद पाए। तो सरकार ने इस समस्या को देखते हुए पीएम किसान ट्रेक्टर योजना को बढ़ावा दिया है ताकि इन मुश्किल से भरे काम में जैसे की खेत की जुताई, सामान इधर उधर ले जाना ऐसे कामो में उनके लिए ट्रेक्टर एक महत्वपूर्ण औजार होता है तो सरकार ने किसान को ट्रेक्टर खरीदने हेतु 50% की छूट या ₹3,50,000 CASH की नीव रखी है, यही इस योजना का मुख्य उदेश्य है।

पीएम किसान ट्रेक्टर योजना के लाभ (PM Kisan Tractor Yojana Benefits)

बात करे इस योजना के लाभ की तो PM Kisan Tractor Yojana के Benefits बहुत सारे है। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो सबसे पहले आप इस योजना का लाभ जरूर देखे जो निम्न लिखित है।

  • इस योजना के तहत छोटे छोटे किसान भइओ को काफी मदद मिलेगी।
  • योजना में आपको टेक्टर लेने पर ट्रेक्टर की मूल किंमत पर 50% की छूट मिलेगी।
  • या तो आपको इस योजना के तहत ₹3,50,000 CASH सहाय का प्रावधान भी है।
  • इस योजना से सभी छोटे और गरीब किसान भी अपना खुदका ट्रेक्टर ले पाएंगे।
  • किसान को खेत की जुताई एवं अन्य कामो में ट्रेक्टर से मदद मिलेगी।
  • किसान को अब बैल या ट्रेक्टर किराये पर लेने की जरुरत नहीं रहेगी।

पीएम किसान ट्रेक्टर योजना पात्रता (PM Kisan Tractor Yojana Eligibility) 

इस योजना का अगर आप लाभ लेना चाहते है तो आपको भारत सरकार द्वारा दिए गए सभी शर्तो को पूरा करना होगी, यह सभी शर्ते निचे दी गई है, अगर आप इन शर्तो एवं मानदंडों को पूरा करते हो तो आप आसानी से इस योजना के तहत आपने खुदका ट्रेक्टर या फिर इस योजना का लाभ ले पाएंगे।

  • आवेदनकर्ता किसान मुख्य रूप से भारत का निवासी होना चाहिए।
  • किसान भाई जो इस योजना का लाभ लेना चाहता है उनके नाम पर खुदकी जमीन होनी चाहिए।
  • जोभी किसान योजना का लाभ लेना चाहता है उसने पहले कभीभी ट्रेक्टर नहीं लिया होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत सिर्फ छोटे और सीमांत किसानो को लाभ दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ जीवन में सिर्फ एक ही बार ले सकते है।
  • इस योजना के तहत पुरे परिवार को सिर्फ और सिर्फ एक ही ट्रेक्टर का लाभ दिया जायेगा।

पीएम किसान ट्रेक्टर योजना जरुरी दस्तावेज (PM Kisan Tractor Yojana Documents List)

दोस्तों, इस योजना के लाभ लेने हेतु आपको भारत सर्कार द्वारा सुजाये गए सारे डाक्यूमेंट्स या दस्तावेज की जरुरत रहेगी जो निम्न लिखित है। अगर आप आवेदन करने जाये तो सुजाये गए सारे दुकमेन्ट्स अपने साथ रखने चाहिए ताकि आपको आवेदन करने में कोई दिक्कत ना आये।

  • आवेदनकर्ता का आधारकार्ड
  • वोटर कार्ड
  • बैंक का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटग्राफ
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • निवास का प्रमाणपत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जमीन के दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर (एक्टिव होना जरुरी)

दोस्तों, जब भी आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी तो आपको इन दस्तावेज की जरुरत रहेगी तो आप पहल से ही सारे डाक्यूमेंट्स पहले से ही तैयार करले ताकि आपको आवेदन करते समय सारे डॉक्युमनेट्स खोजने की जरुरत ना रहे।

पीएम किसान ट्रेक्टर योजना आवेदन कैसे करे? (PM kisan tractor yojana 2022 up online apply)

  • दोस्तों, इस योजना के लिए अभीतक सरकार की तरफ से कोई ओफिसाइल नोटिफिकेशन नहीं आया है, अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस योजना के लिए सरकार की जाहेरात होने तक वेट करना पड़ेगा।
  • दोस्तों, सरकार द्वारा इस योजना के लिए CSC सेंटर द्वारा आवेदन पत्र भी मंगवाया जा सकता है तो आपको इस पोर्टल को चेक करते रहना चाहिए।
  • जैसे ही इस योजना की ऑफिशल नोटिफिकेशन आएगी तो आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।

पीएम किसान ट्रेक्टर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (PM kisan tractor yojana online registration)

दोस्तों, हमने जैसे ऊपर बताया के फिलहाल आप इस योजना के लिए आवेदन या रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे क्योकि इस आधिकारिक वेबसाइट अभी तक भारत सरकार द्वारा नहीं लोच की गई, दोस्तों जैसी ही ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च होगी आपको सबसे पहले इस योजना की पूरी की पूरी जानकारी या माहिती इसी वेबसाइट पर दी जाएगी।

पीएम किसान ट्रेक्टर योजना हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Tractor Yojana Helpline Number)

दोस्तों बात करे इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर की तो वह भी अभी तक नहीं लॉन्च हुआ है, इसलिए इस योजना से रिलेटेड आप किसीभी प्रकार की माहिती या जानकारी किसीभी हेल्पलाइन नंबर से नहीं पता कर पाएंगे। जैसे है ओफिसाइल टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर अपडेट होगा आपको सूचित किया जायेगा।

PM kisan tractor yojana official website

दोस्तों, हमने जैसे ऊपर बताया के फिलहाल आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे क्योकि इस आधिकारिक वेबसाइट अभी तक भारत सरकार द्वारा नहीं लोच की गई, दोस्तों जैसी ही ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च होगी आपको सबसे पहले इस योजना की पूरी की पूरी जानकारी या माहिती इसी वेबसाइट पर दी जाएगी।

निष्कर्ष

प्रिय पाठकगण, हमने इस लेख में पीएम किसान ट्रेक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) के बारे में सारी जानकारी या माहिती प्राप्त की जैसे की योजना क्या है? योजना का उदेश्य, योजना के लाभ, योजना में लाभ लेनु हेतु पात्रता, आवेदन कैसे करना है इन सबके बारे में देख आशा करता हु की आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया हो और आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसको इस योजना के लाभ की जरुआरत हो तो आप उन तक यह जानकारी जरूर पहुचाये, आप इस लेख को निचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन के माध्यम से इस लेख को शेयर कर पाएंगे तो शेयर अवश्य करे, धन्यवाद।

अन्य पढ़े :

FAQ’s

Q-१. फ्री में ट्रैक्टर कैसे लें?

Answer : अगर आप भी फ्री में ट्रेक्टर लेना चाहते है तो आप पीएम किसान ट्रेक्टर योजना में आवेदन करके ला लाभ ले सकते है।

Q-2. प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना कब शुरू होगी?

Answer : इस योजाना की न्यूज़ 2022 में आयी थी लेकिन अभी तक आवेदन नहीं किया जा रहा है।

Q-3. पीएम किसान ट्रैक्टर योजना का फार्म कैसे भरें?

Answer : दोस्तों, अभी तक इस योजना में आवेदन नहीं किया जा रहा है।

Q-4. ट्रैक्टर पर कितनी छूट है?

Answer : ट्रेक्टर पर किसानो को ५०% तक की छूट दी जाएगी।

Q-5. प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना का लाभ कैसे उठाएं?

Answer : इस योजना में लाभ लेने हेतु आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

अपने दोस्तों के साथ Share करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top