Nikshay Poshan Yojana 2023 : निक्षय पोषण योजना की शुरुआत भारत के प्रंधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा टीबी के मरीजों को आर्थिक सहायता एवं पोषणयुक्त आहार देने हेतु साल 2023 में की गई है। ताकि टीबी पीड़ित मरीजों को उनका ईलाज अच्छे से हो सके एवं उनके साथ साथ पोषणयुक्त आहार भी मिल पाए इस योजना को सरकार के द्वारा Nikshay Poshan Yojana 2023 नाम दिया गया है।

दोस्तों, हमें पता है की टीबी कितनी भयानक बीमारी है, और इस बीमारी से बहार निकलना काफी कठिन काम है ऐसे में सरकार ने इस बीमारी से पीड़ित लोगो को उसमे से बहार निकलने हेतु इस योजना की शुरुआत की है ताकि गरीब परिवार के जो पीड़ित है उनकी आर्थिक मदद की जाये। दोस्तों टीबी की बीमारी में दवाई के साथ साथ अच्छा और पोषणयुक्त आहार लेना भी जरुरी होता है, ऐसे में अगर आहार पर ध्यान नहीं दिया जाता तो यह बीमारी और भी बढ़ सकती है इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है ताकि टीबी के मरीजों को दवाई के साथ साथ अच्छा आहार भी मिल सके।
निक्षय पोषण योजना क्या है? (Nikshay Poshan Yojana Kya Hai)
निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana 2023) भारत सरकार यानि प्रंधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2023 में सुरु की गई है, इस योजना के तहत टीबी से पीड़ित लोगो को टीबी खत्म होने तक हर महीना Rs.500 की आर्थिक सहायता की जाएगी। इस योजना से भारत के सभी टीबी पीड़ितों को दवाई और पाषाण युक्त आहार मिल पायेगा ताकि वह लोग इस बीमारी से जल्द से जल्द बहार निकल पाए।
निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana Detail Hindi)
योजना का नाम | निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana 2023) |
कब लॉन्च हुई | साल 2023 |
किसने लॉन्च की | भारत सरकार द्वारा (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) |
योजना का उद्देश्य | भारत के सभी टीबी से पीड़ित को हर महीना Rs.500 की आर्थिक सहायता करना |
किसको लाभ मिलेगा | भारत के सभी टीबी से पीड़ित लोग |
कितना लाभ मिलेगा | हर महीना Rs.500 की आर्थिक सहायता |
ऑफिसियल वेबसाइट | nikshay.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800116666 |
निक्षय पोषण योजना का उदेश्य (Nikshay Poshan Yojana Hindi)
निक्षय पोषण योजना का उदेश्य (Nikshay Poshan Yojana Hindi) तो इस योजना का मुख्य उदेश्य टीबी की बीमारी से है, भारत में आज लगभग 2% लोग पीड़ित है। ऐसे में भारत सरकार की एक और मुहीम चल रही जैसे की “टीबी मुक्त भारत अभियान” इस टारगेट को पूरा करने हेतु अब निक्षय पोषण योजना का उदेश्य (Nikshay Poshan Yojana) को लागु किया गया है और इस योजना के तहत 13 लाख टीबी पीड़ितों को सहायता दी जाएगी। ताकि हर गरीब परिवार के टीबी पीड़ित लोगो को पोषणयुक्त आहार और साथ साथ दवाई भी मुहैया कराइ जाये यही इस योजना का मुख्य उदेश्य है।
निक्षय पोषण योजना की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी (Nikshay Poshan Yojana Jankari Hindi)
निक्षय पोषण योजना की ये सब अति महत्वपूर्ण जानकारी है जिन्हे आपको आवेदन करने से पहले पढ़लेना चाहिए।
- इस योजना के तहत अभी तक लगभग 13 लाख से ज्यादा आवेदन या नामांकन हो चुके है।
- इस योजना में नामांकन के बाद एक विशिष्ट डाटा बेस तैयार किया जा रहा है ताकि समय समय पर उनकी जांच की जा सके।
- इस योजना की सारी पेशकश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत की जा रही है।
- इस योजना के तहत हर एक मरीज को एक ID दी जाएगी ताकि उनकी पहचान हो सके।
निक्षय पोषण योजना का लाभ (Nikshay Poshan Yojana Benefits)
निक्षय पोषण योजना के (Nikshay Poshan Yojana Benefits) लाभ की बात करे तो इस योजना के तहत सिर्फ और सिर्फ टीबी मरीजों को ही लाभ दिया जायेगा और किसीको नहीं।
- इस योजना के तहत टीबी मरीजों को हर महीना Rs.500 की आर्थिक सहायता की जाएगी।
- टीबी की बीमारी में दवाई से भी ज्यादा जरुरी खानापीना होता है। इस लिए सरकार सहायता करेगी।
- इस योजना के तहत आपको दवाई के खर्च में हेल्प मिलेगी।
- खास करके इस योजना से गरीब परिवार को काफी फायदा होगा।
- इस योजना के तहत 13 लाख टीबी पीड़ितों को सहायता दी जाएगी
- यदि मरीज का खुदका बैंक अकाउंट नहीं है तो ऐसे में दूसरे के अकाउंट से भी सहायता ले जा सकती है।
- अगर नया मरीज है तो उनको रिपोर्ट और अन्य खर्च के लिए 2 महीने तक ज्यादा 1000 रूपया दिया जायेगा।
- इस पैसे को यानि 1000 रूपया को लाभार्थी तक Notification के जरिये भेजा जायेगा।
- आपको 1000 रूपया मिलने के बाद यानि ट्रीटमेंट शुरू होने के 56 बाद आपको हर महीना 500 रूपया दिया जायेगा।
- और ट्रीटमेंट के 167 दिन बाद आपका लाभ लेना बंध हो जायेगा , 167 दिन के बाद भी ट्रीटमेंट चल रहा है तो ऐसे किस्से में आपको विभाग को इन्फॉर्म करना होगा।
निक्षय पोषण योजना पात्रता (Nikshay Poshan Yojana Eligibility Criteria)
निक्षय पोषण योजना पात्रता (Nikshay Poshan Yojana Eligibility Criteria) की बात करे तो भारत सरकार की कुछ शर्ते है जिन्हे पूरा करने पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है, जो शर्ते निम्न लिखित है।
- आवेदनकर्ता मूल भारत का निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ सिर्फ निक्षय पोर्टल पर नामांकन करने वाले ही ले पाएंगे।
- जो दर्दी अभी नया है वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है और
- जो पहले से ही टीबी की treatment ले रहे है उनको भी लाभ मिलेगा।
- इस योजना का लाभ लेने हेतु आपका PFMS में नामांकन होना अनिवार्य है।
निक्षय पोषण योजना डाक्यूमेंट्स (Nikshay Poshan Yojana Documents List)
निक्षय पोषण योजना डाक्यूमेंट्स की बात करे तो आपको निचे सुजाये गए सारे डाक्यूमेंट्स की जरुरत आवेदन करने पर रहेगी।
- आधारकार्ड
- वोटर कार्ड
- राशनकार्ड
- डॉक्टर का वेरीफाई किया हुआ मेडिकल प्रमाणपत्र
- बैंक अकाउंट विवरण
- अन्य डाक्यूमेंट्स
निक्षय पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन (Nikshay Poshan Yojana Online Apply)
आपको इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि आपसे कोई गलती ना हो।
- स्टेप-१. सबसे पहले आपको को Ministry of health & Family Welfare Government of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- स्टेप-२. अब आपको सामने होम पेज खुल जायेगा अगर अपने पहले रजिस्टर नहीं किया है तो करले अगर आप पहले रजिस्टर्ड है तो आप लोग इन कर लीजिये।
- स्टेप-३. रजिस्ट्रेशन में आपको मांगी गई सारी जानकारी देनी है
- स्टेप-४. अब आपको एक यूनिक ID दिया जायेगा। उसे सुरक्षित जगह पर सेव करले ताकि आपका डाटा सुरक्षित रहे।
- स्टेप-५. अब आपको यूजरनाम और पासवर्ड डालके लोग इन कर लेना है और पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण कर लेना है।
- स्टेप-६. बस आपका पंजीकरण Nikshay Poshan Yojana के तहत सफलता पूर्वक हो चूका है।
निक्षय पोषण योजना ऑनलाइन स्टेटस चेक (Nikshay Poshan Yojana Online Status Check)
निक्षय पोषण योजना ऑनलाइन स्टेटस चेक (Nikshay Poshan Yojana Online Status Check) करने के लिए आपको
- स्टेप-१. सबसे पहले आपको को Ministry of health & Family Welfare Government of India की ऑफिसियल वेबसाइट जाना है।
- स्टेप-२. आपके सामने ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज खुलजाएगा।
- स्टेप-३. अब आपको log in के बटन पर प्रेस करना है।
- स्टेप-४. आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालना पड़ेगा।
- स्टेप-५. लोग इन करने करने के बाद आप अपना Nikshay Poshan Yojana का Online Status Check कर पाएंगे।
निक्षय पोषण योजना हेल्पलाइन नंबर (Nikshay Poshan Yojana Helpline Number)
निक्षय पोषण योजना हेल्पलाइन नंबर (Nikshay Poshan Yojana Helpline Number) की बात करे तो भारत सरकार ने इस योजना के लिए उनका ऑफिशल नंबर 1800116666 दिया है जिसकी मदद से आप इस योजना से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे ताकि आपको कोई प्रॉब्लम ना हो।
निष्कर्ष
दोस्तों, हमने आज के इस लेख में निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana 2023) से जुडी सारी जानकारी देखि जैसे की योजना क्या है, योजना का उदेश्य, योजना के लाभ एवं विशेताएं, आवेदन कैसे करना है सब जानकारी देखि जो की आपको पसंद आयी होगी अगर आपके आसपास भी कोई टीबी के मरीज है तो यह जानकारी उन तक जरूर पहुचाये ताकि उनकी भी कुछ मदद हो पाए, इसके लेख को आप निचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन के माध्यम से शेयर कर पाएंगे, धन्यवाद।
अन्य पढ़े :
- महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना २०२३
- पीएम किसान ट्रेक्टर योजना
- Pandit Dindayal Awas Yojana 2023
- राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना
FAQ’s
Q-1. निक्षय पोषण योजना कब शुरू हुई?
Answer : इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2023 में की गई थी।
Q-2. टीबी के मरीज को कितना पैसा मिलता है?
Answer : टीबी के मरीज को हर महीना Rs.500 की आर्थिक सहायता की जाती है।
Q-3. मैं निक्षय के लिए पंजीकरण कैसे करूं?
Answer : पंजीकरण की सारी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है तो आप अवश्य देखे।
Q-4. निश्चय पोषण योजना क्या है?
Answer : इस योजना के तहत टीबी से पीड़ित लोगो को टीबी खत्म होने तक हर महीना Rs.500 की आर्थिक सहायता की जाएगी। इस योजना से भारत के सभी टीबी पीड़ितों को दवाई और पाषाण युक्त आहार मिल पायेगा ताकि वह लोग इस बीमारी से जल्द से जल्द बहार निकल पाए।
Q-5. टीबी के लिए 500 रुपये कैसे मिल सकते हैं?
Answer : इसके लिए आपको इस योजना के तहत अपना नामांकन करवाना होगा।