महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi) : अब सभी महिलाओ को मिलेगा 7.5% ब्याज का फायदा जी हा भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 के मौके पर भारतीय संसद में महिला सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा की है, बजट स्पीच के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना था की अब इस योजना के जरिये भारत भर की महिलाओ को उनके निवेश या सेविंग पर भारत सरकार बैंक ब्याज या फिर बैंक FD से ज्यादा यानि 7.5% के हिसाब से ब्याज देगी। Mahila Samman Bachat Patra Yojana इस साल की सबसे नई और बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना मानी जा रही है।

दोस्तों, आज के इस लेख में भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 में जिस योजना की घोषणा की है यानि “महिला सम्मान बचत पत्र योजना” क्या है? इस योजना का उदेश्य, योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता, महिला सम्मान बचत पत्र योजना में ब्याज कितना मिलेगा? लाभ लेने हेतु डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए? Mahila Samman Bachat Patra Yojana Apply Online सबके बारे में डिटेल में वो भी Hindi में समजेंगे, तो लेख के अंत तक बने रहिये हमारे साथ।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? (Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi)
महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi) भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 के मौके पर भारतीय संसद में महिला सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा की है, इस योजना को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु शुरू किया गया है, भारत सरकार का मानना है की इस योजना से पुरे भारत की महिलाये एवं लड़कियों को अपने सेविंग या निवेश पर जो अभी तक अच्छा रिटर्न या तो ब्याज नहीं मिल रहा था वहा पर अब इस योजना के जरिये बैंक ब्याज से ज्यादा यानि 7.5% के हिसाब से ब्याज दिया जायेगा, ताकि महिलाओ में निवेश के प्रति अपनी भावनाओ को बढ़ावा मिलेगा।
Mahila Samman Bachat Patra Yojana Highlights in Hindi
योजना का नाम | महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi) |
कब लॉन्च हुई | 1 फरवरी 2023 (बजट स्पीच के दौरान) |
किसने लॉन्च की | भारत सरकार (भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण) |
योजना का उद्देश्य | भारत भर की हर महिला एवं लड़किया को अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न प्राप्त करवाना |
किसको लाभ मिलेगा | भारत भर की हर महिला एवं लड़कियों को |
कितना लाभ मिलेगा | निवेश या सेविंग पर 7.5% ब्याज |
ऑफिसियल वेबसाइट | इस योजना का पोर्टल जल्द लोच किया जायेगा |
हेल्पलाइन नंबर | जल्द लोच किया जायेगा |
महिला सम्मान बचत पत्र योजना का उदेश्य
महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana Hindi) इस योजना का उद्देश्य भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु 2023-24 के बजट स्पीच के माधयम से इस योजना के शुरुआत की गई है, इस योजना का मुख्य उदेश्य समाज में रह रही हर महिला एवं लड़कियों को उनके निवेश या सेविंग पर अच्छा रिटर्न या फिर ब्याज नहीं मिल पता ऐसे में इस योजना के जरिये अब हर महिलाओ को 7.5% के हिसाब से ब्याज मिल पायेगा ताकि महिलाये भी अपनी आने वाली लाइफ में एक इज्जत भरी जिंदगी जी पाए और उन्हें किसी के पास से आर्थिक सहाय की हेल्प न मांगनी पड़े, महिलाये खुद अपने दम पे खड़ी हो सके यही इस योजना का उद्देश्य रहा है।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लाभ एवं विशेताएं
महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana Hindi) इस योजना को 1 फरवरी 2023 बजट स्पीच में घोसित किया गया है, भारत के महिलाओ को उच्च दर पर ब्याज देने हेतु और भी कही सारे लाभ एवं विशेषताए है इस योजना की जो निम्न लिखित है।
- इस योजना में आप अपना अकाउंट 31 मार्च 2025 तक कभी भी खुलवा के इस योजना का लाभ ले सकते है।
- इस योजना में आप मिनिमम धन राशि की कोई बात नहीं की गई लेकिन योजना के तजज्ञों की बात माने तो इस योजना में आप सिर्फ Rs.1000 से अपना बचत पत्र अकाउंट खुलवाके इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
- बचत पत्र योजना के माध्यम से आपके द्वारा जमा की गई धन राशि पर आपको 7.5% के हिसाब से ब्याज मिलेगा।
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत आपको 2 साल के लिए अपने पैसे निवेश करने है क्योकि इस योजना की अवधि २ साल तक की है।
- आपको इस योजना के तहत मिलने वाले ब्याज के पर्सेंटेज हाल चल रही PPF/NPS/FD से कही गुजा ज्यादा है।
- इस योजना के तहत आपने जो भी धन राशि deposit करवाई है आप उनको जरुरत पड़ने पर कभी भी ले पाएंगे उसके लिए आपको २ साल तक रह देखने की आवश्यकता नहीं रहेगी यही इस योजना का मुख्य फायदा है।
- इसे योजना में भारत की कोई भी महिला एवं लड़की अपना बचत पत्र का अकाउंट खुलवाके इस योजना में निवेश कर सकती है।
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना की अवधि २ साल की है तो आपको २ साल का समय पूरा होने पर आपको जमा किये पैसो के साथ 7.5% के हिसाब से आपको ब्याज भी दे दिया जायेगा।
- इस योजना से मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
Mahila Samman Bachat Patra Yojana Eligibility Criteria
महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi) में लाभ लेने हेतु भारत सरकार के द्वारा कुछ शर्ते रखी गई है जो निम्न लिखित है, अगर आपको इस योजना के तहत अपना अकाउंट खुलवाना है तो आप निचे दी गई सारी शर्तो को पूर्ण करते हो तो आप अकाउंट खुलवा पाएंगे।
- इस योजना में अपना अकाउंट खुलवाने हेतु आवेदन कर्ता मुख्य रूप से भारत का निवासी होना जरुरी है।
- इस योजना में लाभ सिर्फ और सिर्फ भारत की महिला एवं लड़किया ही ले सकती है कोई पुरुष इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पायेगा।
- योजना में लाभ लेने हेतु किसीभी महिला की उम्र नहीं तय की गई तो किसीभी उम्र की महिला इस योजना का लाभ ले सकती है।
- सरकार की हर योजना में कहिना कही वर्ग की बात होती है लेकिन इस योजना में भारत की किसीभी धर्म, वर्ग के समुदाय की महिला अपना बचत पत्र अकाउंट खुलवा पायेगी।
- यह योजना का लाभ लेने हेतु आपको 31 मार्च 2025 तक का समय दिया गया है तो इस तिथि से पहले अपना बचत पत्र अकाउंट खुलवा ले।
Mahila Samman Bachat Patra Yojana Documents List
महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi) के लिए लाभ लेने हेतु दस्तावेज की बात करे तो आपको अकाउंट खुलवाने के लिए निचे दिए गए अलग अलग प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरुरत रहेगी और अगर आप अपना अकाउंट खुलवाने जा रहे है तो निचे सुजाये गए सारे डॉक्युमनेट अपने साथ रखे ताकि आपको अकाउंट खुलवाते समय कोई दिक्कत न आए।
- आधारकार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- पहचान पत्र
- जाती का प्रमाणपत्र
- आय का प्रमाणपत्र
- निवास का पता
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर (एक्टिव होना जरुरी)
Mahila Samman Bachat Patra Yojana Online Apply
दोस्तों, जैसे की हमने उपर बताया की, इस योजाना यानि महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi) की भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 के मौके पर भारतीय संसद में सिर्फ घोषणा की है इस योजना को अभी तक लागु नहीं किया गया है।
अगर आप भी इस योजना के तहत अपना बचत पत्र अकाउंट खुलवाके लाभ लेना चाहते है तो आपको इस योजना के लागु होने तक थोड़ा सा इंतजार करना पद सकता है, दोस्तों फ़िलहाल तो भारत सरकार की तरफ से कोई आवेदन प्रक्रिया या पोर्टल अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, जैसे ही सरकार द्वारा कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन आएगी तो आपको इस वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जायेगा।
Mahila Samman Bachat Patra Yojana Check Application Status
आप अपना बचत पत्र अकाउंट खुलवाने के बाद इस योजना यानि महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi) का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर पाएंगे पर फ़िलहाल अभी तक कोई आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
योजना को शुरू होते है आपको अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक करने हेतु एक ऑफिशल लिंक इस वेबसाइट के माध्यम से इसी सेक्शन में प्रोवाइड करवा दिया जायेगा।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना हेल्पलाइन नंबर
सरकार की सभी योजनाओ की तरह महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi) में भी पोर्टल के साथ साथ टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी दिया जायेगा लेकिन अभी तक कोई ऑफिशल हेल्पलाइन नंबर इस योजना के रिगार्डिंग नहीं लॉन्च हुआ है, हेल्पलाइन नंबर के जरिये आप इस योजना से रिलेटेड किसीभी प्रकार की माहिती या जानकारी आप सिर्फ एक फ़ोन कॉल करके हासिल कर पाएंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों, आज के लेख में हमने देखा महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi) क्या है ? इस योजना का उदेश्य, इस योजना के लाभ एवं विशेताएं, लाभ लेने हेतु पात्रता, डाक्यूमेंट्स क्या क्या चाहिए, आवेदन या बचत पत्र अकाउंट कैसे खुलवाना है सब डिटेल में समजे तो आशा करता हु की आपको हमारा यह प्रयाश पसंद आया होगा अगर पसंद आया है और आप भी अपने फॅमिली मेंबर का अकाउंट इस योजना के तहत खुलवाना चाहते है तो उन लोगो तक यह लेख जरूर शेयर करे, आप निचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन के माध्यम से इस लेख को शेयर कर पाएंगे, धन्यवाद।
अन्य पढ़े :
- Gujarat Vidhva Sahay Yojana
- Sat Fera Samuh Lagna Yojana
- Free Silai Machine Yojana
- Kuvarbai Nu Mameru Yojana
FAQ’s
Q-1. महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है?
Answer : महिला सम्मान बचत पत्र योजना के जरिये महिलाओ को उनके निवेश पर 7.5% के हिसाब से ब्याज मिलेगा।
Q-2. महिला सम्मान बचत पत्र योजना का उद्देश्य क्या है?
Answer : भारत भर की हर महिला एवं लड़किया को अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न प्राप्त करवाना
Q-3. महिला सम्मान बचत पत्र योजना कब शुरू की गई?
Answer : भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 के मौके पर भारतीय संसद में महिला सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा की है
Q-4. महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए पात्रता?
Answer : भारत की सभी महिलाये एवं लड़किया इस योजना के लिए एलिजिबल है।
Q-5. महिला सम्मान बचत पत्र योजना हेल्पलाइन नंबर?
Answer : अभी तक ऑफिशल हेल्पलाइन नंबर नहीं लॉन्च हुआ।