Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana : महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना २०२३ के तहत अब सरकार देगी 100 दिन तक का रोजगार बिलकुल FREE जी है अब आपको भारत के किसीभी कोने में अगर आपके पास कोई रोजगार नहीं भी है तो टेंशन मत लीजिये अब आपको साल के 365 दिन में से सरकार आपको 100 दिन का गारंटी रोजगार देगी, सरकार की यह एक विकासलक्षी पहल है भारत की बेरोजगार प्रजा के प्रति, इस योजना को बेरोजगार लोगो को साल में 100 दिन का रोजगार देने हेतु साल 2005 में शुरू की गई थी, और आज भी इस योजना यानि Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana के जरिये लाखो बेरोजगार लोगो को रोजगार दिया जा रहा है।

महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना क्या है? (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana Kya Hai?)
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana) भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा है, इस योजन की शुरुआत 7 सितंबर 2005 में भारत सरकार द्वारा बेरोजगार लोगो को साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार देने हेतु शुरू की गई थी, और आज इस योजना को NREGA योजना के नाम से जाना जाता है।
Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana Detail Hindi
योजना का नाम | महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana) |
कब लॉन्च हुई | 7 सितंबर 2005 |
किसने लॉन्च की | भारत सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | भारत भर के हर बेरोजगार को 100 दिन के लिए रोजगार प्राप्त करना |
किसको लाभ मिलेगा | भारत के हर बेरोजगार लोगो को |
कितना लाभ मिलेगा | 100 दिन का रोजगार मिलेगा |
ऑफिसियल वेबसाइट | nrega.nic.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1077 (NREGA head office helpline number) |
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana) का उदेश्य
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana) का मुख्य उदेश्य देश भर के वो लोग जिनको साल में ३६५ दिन में आधे साल का रोजगार नहीं मिल पाता उनको 100 दिन तक का गारंटी रोजगार प्राप्त करवाना है ताकि उन लोगो को रोजगार के लिए देश में स्थानांतर एवं बेरोजगारी का सामना न करना पड़े इस योजना के जरिये अभी तक लाखो लोगो को जोड़ा गया है और सालाना इस योजना के जरिये मिलियंस ऑफ़ पीपल रोजगार प्राप्त करते है, इस योजना की शुरुआत भारत के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 7 सितंबर 2005 को की गई थी।
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana Benefits) के लाभ एवं विशेताएं
दोस्तों, जैसे की हमने ऊपर देखा इस योजना का हेतु ग्रामीण गरीब परिवार को वित्तीय वर्ष दरमियान कम से कम 100 दिन का रोजगार प्राप्त करवाना है।
- इस योजना से हर बेरोजगार परिवार को वित्तीय वर्ष के दरमियान कम से कम 100 दिन का गारंटी रोजगार मिलेगा।
- इस योजना के तहत आपको एक रोजगार कार्ड भी प्राप्त करवाया जायेगा।
- आवेदनकर्ता को उनके घर के 5 KM के अन्दर कोई भी एरिया में काम दिया जायेगा।
- इस योजना के तहत कामगारों को मिनिमम मजदूरी वेतन पर भी भर दिया गया है।
- इस योजना में नामांकन करने के बाद अगर आपको 15 दिनों के भीतर काम नहीं दिया जाता ऐसे किस्से में आप बेरोजगारी भत्ते के लिए हक़दार है।
- इस योजना के तहत पहले दिन का वेतन 100 रूपया था लेकिन अब इस योजना के प्रति दिन रूपया 202 के हिसाब से वेतन दिया जाता है
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana Eligibility) के लिए पात्रता
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana Eligibility) के लिए पात्रता बात करे तो इस योजना लाभ मुख्य रूप से उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे है, और भी कुछ शर्ते है जो ग्रामीण विकास बोर्ड द्वारा रखी गई है।
- इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करता भारत का निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के लिए सिर्फ गरीबी रेखा के निचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवार ही पात्र है।
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana Documents List) के लिए जरुरी दस्तावेज
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana Documents List) के लिए जरुरी दस्तावेज की बात करे तो यह लिस्ट ग्रामीण विकास बोर्ड द्वारा सुझाया गया है जो निम्न लिखित है।
- परिवार के सभी सभ्य के आधारकार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- एक पुरे परिवार की सामूहिक फोटोग्राफ
- बैंक अकाउंट नंबर (परिवार के मुख्य व्यक्ति का)
- आपका परिवार का गरीबी रेखा निचे होने का प्रमणपत्र
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana Online Apply) के लिए आवेदन कैसे करे?
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana Online Apply) के लिए आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- स्टेप-१. इस योजना में आवेदन करने हेतु आपको अपने गांव के पंचायत में जाना होगा।
- स्टेप-२. आपको एक फॉर्म दिया जायेगा उसमे मांगी गई सारी डिटेल को भर दीजिये।
- स्टेप-३. अब आपको ऊपर सुजाये गए सारे डाक्यूमेंट्स की कॉपी और फोटोग्राफ इस साथ जोड़ देना होगा।
- स्टेप-४. अब पंचायत के जो भी सभ्य इस काम को कर रहा उसको दे दीजिये।
- स्टेप-५. दो दिन के अंदर आपको आपका NREGA कार्ड आपके घर तक पंहुचा दिया जायेगा।
अब आपको इस NREGA जॉब कार्ड के जरिये पुरे परिवार को सालाना 100 दिन के लिए सरकार की तरफ से रोजगार दिया जायेगा, जिसमे प्रति व्यक्ति पर दिन 202 रुपये के हिसाब से आपको वेतन दिया जायेगा, अगर NREGA कार्ड मिलने के १५ दिन के अंदर आपको रोजगार नहीं मिलता ऐसे किस्से में आप बेरोजगारी भत्ते के भी हक़दार है। तो अपना NREGA जॉब कार्ड जरूर बनवा लीजियेगा गा।
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana Helpline Number) के लिए हेल्पलाइन नंबर
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana Online Apply) के लिए हेल्पलाइन नंबर की बात करे तो इस योजना के लिए हर एक राज्य में अलग अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है लेकिन हमने इस योजना का हेड ऑफिस का नंबर 1077 दिया है, जिसके जरिये आप सीधा भारत सरकार के NREGA head office में बात या कांटेक्ट करके जरुरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों, हमने इस लेख में महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana) से रिलेटेड सारी जानकारी प्राप्त की जैसे की योजना उदेश्य, लाभ एवं विशेताएं, योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता, जरुरी दस्तावेज और आवेदन कैसे करना है? ताकि आपको इस योजना में लाभ लेने हेतु कोई दिक्कत ना आये, अगर आपके आसपास में कोई ऐसा परिवार है जिनको इस योजना का लाभ मिलना चाहिए तो इन लोगो के साथ इस लेख को जरूर शेयर करे ताकि वह इस योजना का लाभ ले सके, आप इस लेख को निचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन के माध्यम से शेयर कर पाएंगे तो शेयर अवश्य करे, धन्यवाद।
अन्य पढ़े :
- Gujarat Vidhva Sahay Yojana
- Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi 2023
- Pandit Dindayal Awas Yojana 2023
- Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
FAQ’s About Mahatma Gandhi Rojgar Guarantee Yojana
Q-1. महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत कब हुई?
Answer : महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत 7 सितंबर 2005 को की गई थी।
Q-2. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना क्यों शुरू की गई?
Answer : इस योजना का मुख्य उदेश्य देश भर के वो लोग जिनको साल में ३६५ दिन में आधे साल का रोजगार नहीं मिल पाता उनको 100 दिन तक का गारंटी रोजगार प्राप्त करवाना है।
Q-3. भारत में 100 दिन का कार्य किसने शुरू किया?
Answer : भारत में 100 दिन का कार्य पप्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 7 सितंबर 2005 में शुरू किया था।
Q-4. मनरेगा योजना का पूरा नाम क्या है?
Answer : मनरेगा योजना का पूरा नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है।
Q-5. मनरेगा में अधिकतम कितने दिन कार्य किया जा सकता है?
Answer : मनरेगा में अधिकतम 100 दिन का कार्य किया जा सकता है।
Q-6. मनरेगा में कितने घंटे काम करना पड़ता है?
Answer : मनरेगा में दिन के लगभग ६ से ८ घंटे तक काम करना पड़ता है।