Ladli Bahana Yojana २०२३ : लाड़ली बहना योजना, अब हर महिला को मिलेगा ₹१००० प्रति माह। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने यानि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हाल ही में इस योजना की शुरुआत की है ताकि महिलाओ की स्थिति में सुधार लाया जाये, हाल महिलाओ की स्थिति को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है ताकि महिलाओ की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार लाया जाये।

Ladli Bahana Yojana की शुरुआत 2023 में की गई है, अब से हर महीना हर महिला को ₹१००० प्रति माह मध्यप्रदेश सरकार की और से दिया जायेगा, इस लेख में हम देखेंगे की ₹१००० प्रति माह आपको कैसे मिलेगा? इसके लिए आपको क्या करना होगा, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ, डाक्यूमेंट्स, कंडीशंस क्या है? सब कुछ इस लेख में देखेंगे तो अंत तक बने रहिये हमारे साथ।
लाड़ली बहना योजना क्या है? (Ladli Bahana Yojana kya hai?)
लाड़ली बहना योजना की बात करे तो इस योजना की शुरुआत हाल ही में यानि २०२३ में मध्यप्रदेश की सरकार शिवराजसिंह चौहान ने सुरु की है इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के किसी भी वर्ग की महिलाओ को ₹१००० प्रति माह दिया जायेगा ताकि महिलाओ की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधर लाया जा सके। यह योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक विकासलक्षी पहल है।
लाड़ली बहना योजना हाइलाइट्स (Ladli Bahana Yojana Highlights)
योजना का नाम | लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) |
कब लॉन्च हुई | 28 जनवरी 2023 |
किसने लॉन्च की | मध्यप्रदेश सरकार (मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान) |
योजना का उद्देश्य | मध्यप्रदेश की हर महिला को आर्थिक मदद पहुंचना |
किसको लाभ मिलेगा | मध्यप्रदेश की हर महिला को |
कितना लाभ मिलेगा | ₹१००० प्रति माह |
ऑफिसियल वेबसाइट | जल्द ही लॉन्च की जाएगी |
हेल्पलाइन नंबर | जल्द लॉन्च किया जायेगा |
योजना का उद्देश्य
लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश की महिलाओ की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाना है, सरकार का मानना है की इस योजना से महिलाओ को आत्म सन्मान और सामाजिक रूप से एक अच्छे रूप में देखा जायेगा और महिलाये खुद आत्मनिर्भर बन पायेगी।
योजना का लाभ
लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana Benefits) के लाभ की बात करे तो मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए ५ साल के लिए ६०००० करोड़ रुपये का प्रववधान किया है, इस योजना के तहत या इस योजना को सालाना १२००० करोड़ रुपये का योगदान किया जायेगा, १ साल में मध्यप्रदेश सरकार को लगभग १२ हजार करोड़ का बर्डन बढ़ेगा।
- इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के सभी वर्ग की महिलाओ को ₹१००० प्रति माह दिया जायेगा।
- इस योजना का आवेदन आप ८ मई २०२३ से online Apply कर पाएंगे।
- इस योजना से महिलाओ को आर्थिक रूप से मदद की जाएगी।
- इस योजना से महिलाओ को समानता का अधिकार प्राप्त होगा।
योजना के लिए पात्रता
लाड़ली बहना योजना Eligibility की बात करे तो इस योजना के लिए आपको अप्लाई करने से पहले योजना के रिगार्डिंग जो भी कंडीशंस है उसको एक बार देख लेना चाहिए जो निम्न लिखित है।
- इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदनकर्ता मुख्य रूप से मध्यप्रदेश का निवासी होना जरुरी है।
- इस योजना में सिर्फ मध्यप्रदेश के निम्न वर्ग एवं मध्यवर्ग की महिलाये ही आवेदन कर सकती है।
- इस योजना का लाभ आय करदाता महिलाओ को नहीं मिल सकता।
- इस योजना का लाभ उन सभी महिलाओ को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है।
लाभ लेने हेतु दस्तावेज
इस योजना के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए की बात करे तो इसमें आपको कुछ खास डाक्यूमेंट्स या फिर दस्तावेज की जरुरत रहेगी, हर एक योजना के अंतर्गत अलग अलग टाइप के दस्तावेज की जरूरत रहती है ऐसे ही इस स्कीम में भी आपको डिफरंट डाक्यूमेंट्स की जरुरत रहेगी जो निम्न लिखित है।
- मध्यप्रदेश का निवासी होने का सर्टिफिकेट या कोई प्रूफ डाक्यूमेंट्स
- आधारकार्ड
- बैंक अकाउंट
- आय प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- पैन कार्ड /राशन कार्ड /वोटर कार्ड
हेल्पलाइन नंबर
इस योजना हेल्पलाइन नंबर की बात करे तो इस योजना के लिए फ़िलहाल कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं लॉन्च किया गया, इसलिए आप अगर किसी भी प्रकार की इस योजना से रिगार्डिंग माहिती या जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो अभी आप कोई जानकारी नहीं प्राप्त कर पाएंगे पर है जैसे ही इस योजना के लिए कोई ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर लॉन्च होगा तो आपको सबसे पहले इस वेबसाइट यानी JonKranti के जरिये इन्फॉर्म कर दिया जायेगा।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन आवेदन (Ladli Bahana Yojana Apply Online) : बात करे इस योजना में आवेदन करने की तो इस योजना में आप दोनों तरीके से आवेदन कर पाएंगे जैसे की,
- ऑनलाइन आवेदन
- ऑफलाइन आवेदन
हाल ऑनलाइन आवेदन करने हेतु मध्यप्रदेश सरकार ने कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं लॉन्च की है सरकार की तरफ से आवेदन करने हेतु जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट लॉन्च की जाएगी, जैसे ही वेबसाइट लॉन्च होगी आपको यही वेबसाइट के माध्यम से बता दिया जायेगा तो इस बात के लिए आप बिल्कुल फ़िक्र ना करे।
निष्कर्ष
दोस्तों, अंत में बात करे तो हमने इस लेख में लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त की है, हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है की आपको एक ही लेख में इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाये ताकि आपको और कोई लेख पढ़ने की आवश्यकता न रहे, आशा करता हु आपको सब जानकारी मिल गई हो। दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और आप भी MP से है तो इस लेख को जरूर से शेयर करे ताकि हर जरूरियात मंद व्यक्ति तक पहोच पाए और हम उन लोगो की कुछ मदद कर पाए, जिन लोगो को वाकय इस योजना या फिर आर्थिक जरूरियात है आप इस लेख को निचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन के माध्यम से शेयर कर पाएंगे, धन्यवाद।
अन्य पढ़े :
- Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
- Vahli Dikri Yojana 2023
- Digital Gujarat Krushi Sahay Yojana 2023
- Gujarat Farmer Free Smartphone Scheme 2023
FAQ’s
Q-1. लाडली बहना योजना क्या है?
Answer : लाड़ली बहना योजना की बात करे तो इस योजना की शुरुआत हाल ही में यानि २०२३ में मध्यप्रदेश की सरकार शिवराजसिंह चौहान ने सुरु की है इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के किसी भी वर्ग की महिलाओ को ₹१००० प्रति माह दिया जायेगा
Q-2. लाड़ली बहना योजना किस राज्य में लागु की गई है?
Answer : लाड़ली बहना योजना हाल मध्यप्रदेश राज्य में लागु की गई है।
Q-3. लाड़ली बहना योजना किसने लॉन्च की है?
Answer : लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लॉन्च की है।
Q-4. लाड़ली बहना योजना कब लॉन्च की गई थी?
Answer : लाड़ली बहना योजना 28 जनवरी 2023 को लॉन्च की गई थी।
Q-5. लाड़ली बहना योजना में आवेदन की शुरुआत कब होगी?
Answer : लाड़ली बहना योजना में आवेदन की शुरुआत ८ मई २०२३ से होगी।