Kuvarbai Nu Mameru Yojana : अब हर बेटी को लग्न पर मिलेंगे Rs.12000 FREE, यहाँ करे आवेदन

Rate this post

Kuvarbai Nu Mameru Yojana : कुवरबाई नु मामेरु योजना गुजरात सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जाती है इस योजना का संचालन E Samaj Kalyan के अंतर्गत किया जाता है, इस योजना के तहत नरसिंह महेता की बेटी कुवरबाई के नाम पर मामेरा के तौर पर गुजरात सरकार की और से 12000 की नकद धन राशि बेटी के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट सहायता के रूप में दी जाती है।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana

Kuvarbai Nu Mameru Yojana : कुवरबाई नु मामेरु योजना गुजरात सरकार द्वारा गुजरात की बेटियों को शादी के पवित्र दिन पर उनको वित्तीय सहायता देने हेतु शुरू की गई ताकि गरीब परिवार में यह दिन की खुसी बरक़रार रहे।

कुवरबाई नु मामेरु योजना क्या है? (Kuvarbai Nu Mameru Yojana Kya Hai?)

Kuvarbai Nu Mameru Yojana : कुवरबाई नु मामेरु योजना गुजरात सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही है इस योजना के तहत सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पछात वर्ग, अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाती वर्ग की बेटियों को उनके शादी के मौके पर उनको मामेरा के रूप में वित्तीय सहाय Rs. 12000 तक की जाती है।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana Detail in Gujarati

योजना का नामकुवरबाई नु मामेरु योजना (Kuvarbai Nu Mameru Yojana)
कब लॉन्च हुईसाल २016
किसने लॉन्च कीगुजरात सरकार (पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रुपानी)
योजना का उद्देश्यगुजरात की हर  महिला को शादी के मौके पर आर्थिक मदद पहुंचना
किसको लाभ मिलेगागुजरात की हर महिला को
कितना लाभ मिलेगा₹१2,000
ऑफिसियल वेबसाइटesamajkalyan.gujarat.gov.in
हेल्पलाइन नंबर155209
Digital Gujarat Portal Helpline18002335500

कुवरबाई नु मामेरु योजना का उद्देश्य

देखिये किसीभी प्रकार की सरकारी योजना का उद्देश्य सरकार को लाभ पहोचाना नहीं होता बल्कि सरकार हमेशा प्रजा के लिए विकास का काम करती है, Kuvarbai Nu Mameru Yojana का उदेश्य गरीब परिवार की बेटियों को उनको शादी के अवशर पर वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि उनकी शादी धूमधाम से हो सके।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana का लाभ एवं विशेषताएं

इस योजना के तहत सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पछात वर्ग, अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाती वर्ग की बेटियों को उनके शादी के मौके पर उनको मामेरा के रूप में वित्तीय सहाय की जाती है जिनमे,

बात करे योजना शुरू होते समय इस योजना के तहत धन राशि की तो Rs. 10,000 की सहाय की जाती थी।

  • अब नई अपडेट के अनुसार 01/04/2021 के बाद जिनकी शादी हुई उनको अब Rs.12,000 की वित्तीय सहायता सरकार क तरफ से की जाएगी।
  • जिनकी शादी 01/04/2021 से पहले हुई है उनको Rs. 10,000 तक की वित्तीय सहाय गुजरात सरकार द्वारा की जाएगी।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana Eligibility Criteria

Kuvarbai Nu Mameru Yojana Eligibility Criteria की बात करे तो इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कुछ शर्ते रखी गई है अगर इन शर्तो को आप पूरा करते है ऐसे किस्से में आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे जो निम्न लिखित है।

  • आवेदनकर्ता महिला मूल गुजरात की निवासी होनी चाहिए।
  • यह योजना में सिर्फ सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पछात वर्ग, अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाती वर्ग की बेटियों को ही लाभ दिया जाता है तो आप इन वर्गों में से होना चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
  • शादी के समय कन्या की उम्र पूरी यानि 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • इसके लिए आय सिमा : ग्राम्य विस्तार के लिए Rs.1,20,000 आय सिमा तय की गई है।
  • शहरी विस्तार की बात करे तो यह सिमा Rs.1,50,000 तय की गई है।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana Documents List

Kuvarbai Nu Mameru Yojana Documents List की बात करे तो इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा डाक्यूमेंट्स की सूचि जाहेर की गई है जो निम्न लिखित है, आप जब भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जाये तो निचे दिए गए सारे डाक्यूमेंट्स अपने साथ रखे ताकि आपको आवेदन करने हेतु कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

  • आधारकार्ड (कन्या का)
  • वोटर कार्ड (कन्या का)
  • पिताजी का आधारकार्ड
  • जाती का प्रमाणपत्र
  • जन्म का प्रमाणपत्र (कन्या का)
  • स्कूल का दाखिला (कन्या का)
  • आय का प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक कॉपी
  • वर कन्या का संयुक्त फोटोग्राफ
  • लग्न का नोंधणी प्रमणपत्र
  • पिताजी का बाहेधरी पत्रक
  • पिताजी का एकरारनामा
  • कन्या का निवासी प्रूफ
  • वर का निवासी प्रूफ

ऊपर सुजाये गए सारे डाक्यूमेंट्स की आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय जरूरियात रहेगी तो पहले से इनको इकठा करले ताकि आपको कोई दिक्कत ना आये।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Apply

Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Apply करने हेतु आपको निचे दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करना होगा, तो ध्यान से एक एक करके पढ़े और आवेदन करे ताकि आपसे कोई गलती ना हो।

  • स्टेप-१. सबसे पहले आपको गूगल में “e samaj kalyan” को सर्च कर लेने है।
  • स्टेप-२. अगर अपने E Samaj Kalyan पोर्टल में पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप “New User? Please Register Here” रजिस्ट्रेशन करले।
  • स्टेप-३. रजिस्ट्रेशन करने के बाद e samaj kalyan “Citizen Login” करले।
  • स्टेप-४. अब आपने जिस जाती में रजिस्ट्रेशन किया है उनके हिसाब से आपको योजनाए देखने को मिलेगी।
  • स्टेप-५. उसके अंदर आपको Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Form दिखेगी उस पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप-६. अब आपके सामने फॉर्म खुलके आ जायेगा उसमे अपनी सारी डिटेल डालके submit कर दीजिये आपका आवेदन हो जायेगा।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana Form

कुवरबाई नु मामेरु Form की बात करे तो इस योजाना के लिए इ समाज कल्याण द्वारा केटेगरी वाइज अलग अलग फॉर्म निकले है आप इस भी केटेगरी से बिलोंग करते है आपको उस केटेगरी का फॉर्म डाउनलोड करना होगा जैसे की,

  • OBC कुवरबाई नु मामेरु योजना Form PDF
  • SC कुवरबाई नु मामेरु योजना Form PDF
  • ST कुवरबाई नु मामेरु योजना Form PDF

E Samaj Kalyan Check Application Status

इ समाज कल्याण पोर्टल के माध्यम से कुवरबाई नु मामेरु का आवेदन किया जाया है, अगर अपने पहले से ही इस योजना में आवेदन कर रखा है और आप अपना इस योजना का Online Application Status Check करना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिंक से अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे।

कुवरबाई नु मामेरु योजना हेल्पलाइन नंबर

बात करे इस योजना के हेल्पलाइन नंबर की तो गुजरात सरकार ने इस योजना के लिए अपना ऑफिशल हेल्पलाइन नंबर (Digital Gujarat Portal Helpline) 1800 233 5500 लॉन्च किया हुआ है इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करके आप गुजरात कुवरबाई नु मामेरु योजना (Kuvarbai Nu Mameru Yojana) से संबधित किसी भी प्रकार की जानकारी या आपको और कोई ज्यादा माहिती की जरुरत हो तो आप इस पर कॉल करके माहिती प्राप्त कर पाएंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों, अंत में बात करे तो हमने इस लेख में गुजरात कुवरबाई नु मामेरु योजना (Gujarat Kuvarbai Nu Mameru Yojana) क्या है? योजना का उद्देश्य, इस योजना के लिए पात्रता, अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जरुरत रहेगी, अगर आपको कोई दिक्कत है तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है? इन सबके बारे में डिटेल में चर्चा की जोकि आशा करता हु की पसंद आया होगा अगर पसंद आया है और आप एक गुजराती परिवार से है तो इस योजना के लेख को जो वाकय जरुरत मंद है या आपके नजदीक में कोई ऐसी व्यक्ति है जिनको इस योजना का लाभ मिल सकता है तो उनके साथ यह जरूर शेयर करे, आप निचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन से शेयर कर पाएंगे, धन्यवाद।

अन्य पढ़े :

FAQ’s

Q-1. कुवरबाई नु मामेरु योजना में कितनी सहाय की जाती है?

Answer : इस योजना के तहत नई अपडेट के अनुसार अब ₹१200० की सहाय की जाएगी।

Q-2. Who is eligible for Kuvarbai Nu Mameru Yojana?

Answer : इसके लिए आय सिमा : ग्राम्य विस्तार के लिए Rs.1,20,000 आय सिमा तय की गई है।

Q-3. Which documents required for Kuvarbai Nu Mameru?

Answer : इस योजना के लिए जरुरी Documents List हमने इसी आर्टिकल में दिए है।

अपने दोस्तों के साथ Share करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top