Himachal Pradesh Balika Janm Uphar Yojana Hindi 2023 : बालिका जन्म उपहार योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बालिका भ्रूण हत्या रोकने एवं नवजात बालिका शिशु को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु साल सितंबर 2021 में शुरू किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आज भी कही राज्यो मे बालिका भ्रूण की हत्या की जाती है, क्योंकि उनको लगता है की यह उनके लिए एक बोझ है इसी विचार को नस्त नाबूत एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु इस योजना को हिमाचल प्रदेश द्वारा लाया गया है।

बालिका जन्म उपहार योजना क्या है? (Balika Janm Uphar Yojana Kya Hai)
दोस्तो, हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना सितंबर 2021 में हिमाचल के मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था। इस योजना के जरिए नवजात जन्मित बालिका शिशु को ₹51,000 की एफडीआर की जाएगी यह लाभ परिवार की सिर्फ पहले दो बच्चियों को दिया जाएगा। साथ ही साथ इस योजना के तहत विशेष रूप से सक्षम एवं जो बच्चा मानसिक रूप से मंद है उनको भी ₹20,000 की सहयता इस योजना के माध्यम से की जाएगी। ताकि महिला सशक्तिकरण के साथ साथ उन बच्चो का भी भविष्य उज्जवल बने जो मानसिक रूप से मंद है।
Balika Janm Uphar Yojana Hindi Detail
योजना का नाम | बालिका जन्म उपहार योजना (Balika Janm Uphar Yojana Hindi) |
कब लॉन्च हुई | सितंबर 2021 |
किसने लॉन्च की | हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा (मुक्यमंत्री जयराम ठाकुर) |
योजना का उद्देश्य | बालिका भ्रूण हत्या में बदलाव लाना एवं महिला सशक्तिकरण |
किसको लाभ मिलेगा | हिमाचल प्रदेश की सभी बेटियों को |
कितना लाभ मिलेगा | Rs.51,000 की FD सहायता |
ऑफिसियल वेबसाइट | जल लॉन्च की जाएगी |
हेल्पलाइन नंबर | जल्द लॉन्च किया जायेगा |
बालिका जन्म उपहार योजना का उद्देश्य
बालिका जन्म उपहार योजना के उद्देश्य (Balika Janm Uphar Yojana Objective) की बात करे तो, हमारे देश में सालो से दूध पीती परंपरा चली आ रही है, इस परंपरा के तहत नवजात बालिका शिशु की दूध में डुबोके हत्या करदी जाति थी। हमारे देश के कही राज्यो में आज भी इसी तरह बच्चियों को जन्मना एक रूप से भार माना जाता है और उनकी हत्या करदी जाति है। इसी विचार को खत्म करने हेतु इस योजना को लाया गया है ताकि बालिका भ्रूण हत्या को रोका जाए, बच्चियों के भविष्य को सुधारा जाए और सुरक्षित किया जाए ताकि महिलाए भी अपना जीवन सुख, चैन और इज्जत से जी सके। इस योजना से पुराने विचार को श्रद्धांजलि दी जाएगी और उन लोग जो पुराने विचार से तालुकात रखते है उनको भी सबक मिलेगा।
बालिका जन्म उपहार योजना का लाभ एवं विशेषताएं
बालिका जन्म उपहार योजना के लाभ (Balika Janm Uphar Yojana Hindi) की बात करे तो इस योजना के बहुत सारे लाभ है जोकि हमने उद्देश्य के विभाग में भी देखा और कही सारे लाभ है उनमे से कुछ लाभ हमने नीचे भी दर्शाए है।
- इस योजना के मुख्य लाभ की बता करे तो हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बच्ची के जन्म के मौके पर उनको ₹51,000 धन राशि की एफडीआर दी जाएगी।
- इस योजना के तहत बच्चियों के साथ साथ विशेष रूप से सक्षम एवं जो बच्चा मानसिक रूप से मंद है उनको भी ₹20,000 की सहयता की जाएगी।
- ऊपर की सहायता का लाभ लेने हेतु आवेदनकर्ता मिनिमम 50% से ज्यादा मानसिक रूप से डिसेबल होना चाहिए इन किस्सों में ही सहायता की जाएगी।
- इस योजना का लाभ परिवार की पहेली दो बच्चियों को दिया जाएगा।
- इस योजना से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा एवं महिलाओं की समाज में आर्थिक स्थिति एवं उनकी इज्जत में भी बढ़ोतरी होगी।
- योजना से ना सिर्फ हिमाचल प्रदेश में बल्कि पूरे भारत देश को एक नई सोच मिलेगी और बालिका भ्रूण हत्या को रोका जाएगा।
- इस योजना के बाद महिलाए आत्मनिर्भर बन पाएगी और खुद का एक नाम बना पाएगी।
- इस योजना से नकारात्मक सोच को खत्म किया जा सकेगा।
बालिका जन्म उपहार योजना पात्रता (Balika Janm Uphar Yojana Eligibility Criteria)
दोस्तो, बालिका जन्म उपहार योजना पात्रता (Balika Janm Uphar Yojana Eligibility Criteria) की बात करें तो हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस योजना का लाभ लेने हेतु कुछ शर्ते रखी है जो निम्न लिखित है ।
- इस योजना का लाभ सिर्फ हिमाचल प्रदेश की बच्चियों को दिया जाएगा यानी आवेदन करता मूल हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ सिर्फ परिवार की पहली दो बच्चियों को दिया जाएगा उनसे अधिक को नहीं।
- अगर बच्चियां जुड़वा पैदा होती है तो भी इस किस्से में दोनो को लाभ दिया जाएगा।
- अगर आपकी एक बच्ची है और फिर दो जुड़वा बच्चियां पैदा होती है ऐसे किस्से में लाभ मिलेगा के नही यह अभी एक हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऑफिशियली नही बताया है।
- विशेष रूप से सक्षम एवं जो बच्चा मानसिक रूप से मंद है उन किस्सों में 50% से ज्यादा मानसिक डिसेबिलिटी है तभी इस योजना का लाभ मिल पाएगा।
- इस योजना का लाभ लेने हेतु बच्ची का ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
- इस योजना से मिलने वाले एफडी के पैसे बच्ची की शिक्षा के लिए यूज में लिया जा सकता है।
बालिका जन्म उपहार योजना डॉक्यूमेंट्स (Balika Janm Uphar Yojana Documents List)
बालिका जन्म उपहार योजना डॉक्यूमेंट्स (Balika Janm Uphar Yojana Documents List) की बात करे तो इस योजना का लाभ लेने हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार ने Requirent Documents List जारी किया है जो निम्न लिखित है, अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने जाए तो नीचे दिए गए Documents List में से सारे डॉक्यूमेंट अपने साथ रखे ताकि आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत ना आए।
- आधारकार्ड
- राशनकार्ड
- निवास का प्रमाणपत्र
- आय का प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- बैंक खाते का विवरण
- मोबाइल नंबर (एक्टिव होना जरूरी)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
बालिका जन्म उपहार योजना आवेदन कैसे करे? (Balika Janm Uphar Yojana Apply Online)
आपको इस योजना का लाभ लेने हेतु सबसे पहले अपनी बच्ची का ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा जिसकी जानकारी हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप दी है ताकि आपको पंजीकरण करने में कोई परेशानी ना आए ।
दोस्तो, लेकिन आपको पहले एक बात बता दे की इस योजना का पंजीकरण अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जैसे ही शुरू होता है आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी बेटी का पंजीकरण कर पाएंगे।
- स्टेप-1. आपको सबसे पहले उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- स्टेप-2. वेबसाइट पर आते ही आपको इसका होम पेज दिखाई देगा जहा नीचे आपको “बालिका जन्म उपहार योजना” का ऑप्शन दिखेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- स्टेप-3. क्लिक करते ही आपको एक फॉर्म दिखाई देगा उस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी आपको भरना है।
- स्टेप-4. अब सारी जानकारी भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपका पंजीकरण सफलता पूर्वक हो जायेगा।
बालिका जन्म उपहार योजना स्टेटस चेक (Balika Janm Uphar Yojana Online Status Check)
प्रिय पाठकगण, बालिका जन्म उपहार योजना स्टेटस चेक (Balika Janm Uphar Yojana Online Status Check) करने के लिए आप डायरेक्ट उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालके चेक कर पाएंगे।
पर अभी इस योजना के तहत पंजीकरण नही किया जा रहा पंजीकरण होने के बाद ही आप अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक कर पाएंगे।
बालिका जन्म उपहार योजना आधिकारिक वेबसाइट (Balika Janm Uphar Yojana Official website)
दोस्तो, इस योजना के लिए अभी तक कोई Official Website हिमाचल प्रदेश सरकार ने नहीं लॉन्च किया है जैसे ही अपडेट होगा आपको सबसे पहले इस वेबसाइट के माध्यम से इसी लेख में सूचित किया जाएगा।
वेबसाइट लॉन्च होने के बाद आप आसानी से अपनी बच्ची का पंजीकरण कर पाएंगे और साथ ही साथ उसका ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर पाएंगे।
बालिका जन्म उपहार योजना हेल्पलाइन नंबर (Balika Janm Uphar Yojana Helpline Number)
दोस्तो, बालिका जन्म उपहार योजना के हेल्पलाइन नंबर की बात करे तो हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस योजना के सहायता हेतु अभी तक कोई ऑफिशियल टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर नहीं लॉन्च किया है।
लॉन्च होने के बाद आप इस योजना की सारी जानकारी सिर्फ और सिर्फ एक ही फोन कॉल से ले पाएंगे। और आपकी सहायता हो जायेगी।
निष्कर्ष:
दोस्तो, बात करे लेख के अंत में तो हमने इस लेख में बालिका जन्म उपहार योजना क्या है? (Balika Janm Uphar Yojana Hindi) योजना का उद्देश्य, योजना के लाभ एवं विशेषताएं, योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता, डॉक्यूमेंट क्या चाहिए सब कुछ पूरे डिटेल में देखा आशा करता हु की आपको पसंद आया होगा, दोस्तो अगर आप भी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है तो इस लेख को हिमाचल के जरूरियतमंद लोग या अपने आसपास में कोई ऐसा है तो उनके साथ शेयर जरूर करे ताकि वह भी इस योजना का लाभ ले पाए। आप इस लेख को नीचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन के माध्यम से शेयर कर पाएंगे तो शेयर अवश्य करे, धन्यवाद।
अन्य पढ़े :
FAQ’s
Q-1. बालिका जन्म उपहार योजना कब शुरू हुई थी?
Answer : बालिका जन्म उपहार योजना सितम्बर 2021 में शुरू हुई थी।
Q-2. बालिका जन्म उपहार योजना की शुरुआत किसने की थी?
Answer : बालिका जन्म उपहार योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की थी।
Q-3. बालिका जन्म उपहार योजना का उदेश्य क्या है?
Answer : बालिका जन्म उपहार योजना का उदेश्य बालिका भ्रूण हत्या में बदलाव लाना एवं महिला सशक्तिकरण।
Q-4. बालिका जन्म उपहार योजना में क्या लाभ मिलता है?
Answer : बालिका जन्म उपहार योजना में Rs.51,000 की FD सहायता दी जाती है।
Q-5. बालिका जन्म उपहार योजना में कौन आवेदन कर सकता है?
Answer : बालिका जन्म उपहार योजना में हिमाचल प्रदेश की सारी बेटिया लाभ ले सकती है।