[Rs.2K To 3K FREE] हरिश्चंद्र सहायता योजना 2023 : Harischandra Sahayata Yojana Online Form Odisha

Rate this post

Harischandra Sahayata Yojana 2023 : हरिश्चंद्र सहायता योजना की शुरुआत ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक साहब द्वारा अगस्त 2013 में की गई थी। इस योजना के तहत ओडिशा के गरीब परिवारों को उनके सगाजन की मृत्यु पर उनके सव को दाह संस्कार देने के लिए सहायता की जाती है। भारत में खास कर हिंदू समाज में अंतिम संस्कार का बड़ा महत्व है और यह 16 संस्कार में से एक संस्कार भी है इसलिए इस योजना के तहत गरीब परिवारों को दाह संस्कार हेतु सहायता दी जाती है।

Harischandra Sahayata Yojana

हरिश्चंद्र सहायता योजना क्या है?(Harischandra Sahayata Yojana Kya Hai)

हरिश्चंद्र सहायता योजना की शुरुआत ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक साहब द्वारा अगस्त 2013 में की गई थी। इस योजना के तहत CMRF में गरीब परिवारों एवं निराश्रितो के सगा संबंधित की जब मृत्यु हो जाती है ऐसे किस्से में उनके परिवारों को अंतिम संस्कार या दाह संस्कार के लिए सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
इस योजना के तहत गरीब परिवारों, निराश्रतो एवं जो लावारिश सब है उनका अंतिम संस्कार किया जाता है ताकि उनके पर कोई आर्थिक संकट ना आए। इस योजना का लाभ कही गरीब परिवारों ने लिया है।

Harischandra Sahayata Yojana Detail in Hindi

योजना का नामहरिश्चंद्र सहायता योजना (Harischandra Sahayata Yojana Hindi)
कब लॉन्च हुईअगस्त 2013
किसने लॉन्च कीओडिशा सरकार द्वारा (मुक्यमंत्री नविन पटनायक)
योजना का उद्देश्यगरीब परिवारों को अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
किसको लाभ मिलेगाओडिशा के गरीब परिवारों को
कितना लाभ मिलेगाRs.2000 से Rs.3000 तक की सहायता
ऑफिसियल वेबसाइटcmrfodisha.gov.in
हेल्पलाइन नंबर06655-220471 (Titilagarh Municipality)

हरिश्चंद्र सहायता योजना उद्देश्य (Harischandra Sahayata Yojana in Hindi)

हरिश्चंद्र सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार, निराश्रीतो एवं लावारिश शब को 16 संस्कार का अंतिम संस्कार पूरा करने में वित्तीय सहायता प्रदान करना है। और इस योजना का उदेश्य यह भी है की कोई गरीब परिवार का मृतक व्यक्ति या कोई लावारिश शब अंतिम संस्कार से वित्तीय स्थिति के कारन वंचित ना रहे।

इस योजना के तहत हर गरीब परिवारों को अपने घर के सदस्य की मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार हेतु ओडिशा सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान करना है। ताकि ऐसे गरीब परिवारों को किसिभि प्रकार का आर्थिक संकट ना सहना पड़े।

हरिश्चंद्र सहायता योजना का लाभ (Harischandra Sahayata Yojana Benefits)

हरिश्चंद्र सहायता योजना का लाभ (Harischandra Sahayata Yojana Benefits) की बात करे तो इस योजना के तहत विस्तार वाइज अलग अलग वित्तीय सहायता की जाती है जैसे की,

  • अगर कोई ग्रामीण क्षेत्र का गरीब परिवार इस योजना में आवेदन करके लाभ लेना चाहता है तो ऐसे किस्से में उनको धन राशि सहायता के रूप में Rs.2000 की सहायता ओडिशा सरकार द्वारा की जाती है जबकि,
  • अगर कोई गरीब परिवार शहरी विस्तार से है और इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उनको धन राशि सहायता के रूप में Rs.3000 की सहायता ओडिशा सरकार द्वारा की जाती है।
  • इस योजना के तहत लोगो को मदद रूप होने के लिए ओडिशा सरकार ने एक Application भी लॉन्च किया हुआ है। जिसकी मदद आप App को डाउनलोड करके ले सकते है।
  • लोगो को परिवार के मृतक शरीर को समशान घाट तक ले जाने के लिए एक सेवा अभियान “MAHAPRAYAN” को सुरु किया है जिसके तहत मृतक शरीर को हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज से शमशान घाट तक ले जाया जायेगा।
  • इसके लिए एक “हॉर्ष ” एम्बुलेंस की सेवा सुरु की गई है।

हरिश्चंद्र सहायता योजना फीचर्स (Harischandra Sahayata Yojana Features)

दोस्तों बात करे हरिश्चंद्र सहायता योजना फीचर्स की तो इस योजना काफी अलग है और इस योजना के फीचर्स हमने निचे दिखाए है।

  • ओड़िशा सरकार ने इस योजना के लिए अपना बजट 14 करोड़ रुपये का रखा है जिसमे से
  • लगभग 10 करोड़ रुपये डायरेक्ट CMRF फंड यानि सरकार से आएगा और
  • बाकि की शेष राशि 4 करोड़ रुपये कलेक्टरों के पास से दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत ओडिशा सरकार ने पिछले 2 साल में लगभग 32 करोड़ रूपया की सहायता गरीब परिवारों की गई है।
  • योजना के तहत अभी तक 6 मेडिकल कॉलेज उपलब्ध करवाई गई है।

हरिश्चंद्र सहायता योजना पात्रता (Harischandra Sahayata Yojana Eligibility)

हरिश्चंद्र सहायता योजना का लाभ लेने हेतु या फिर आवेदन करने हेतु ओडिशा राज्य सरकार ने कुछ शर्ते रखी है जो निम्न लिखित है।

  • इस योजना का लाभ सिर्फ ओडिशा के मूल निवासी को ही दिया जायेगा।
  • लावारिस शब की स्थिति में ये योजना का लाभ किसीको भी दिया जा सकता है।
  • इस योजना का लाभ गरीब परिवारों को यानि गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यतित्त करने वाले परिवार को दिया जायेगा।
  • इसमें किसीभी प्रकार का एजुकेशन की जरुरत नहीं रहती

हरिश्चंद्र सहायता योजना दस्तावेज (Harischandra Sahayata Yojana Documents List)

हरिश्चंद्र सहायता योजना दस्तावेज (Harischandra Sahayata Yojana Documents List) की बात करे तो इस योजना का लाभ लेने हेतु आपको निचे सुजाये गए डाक्यूमेंट्स की जरुरत रहेगी।

  • आधारकार्ड
  • निवास का प्रमाणपत्र
  • जाती का प्रमाणपत्र
  • आय का प्रणामपत्र

हरिश्चंद्र सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (Harischandra Sahayata Yojana Form Apply Online)

किसीभी भी गरीब परिवार को लाभ लेने हेतु इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी सारी जानकारी निचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है।

  • स्टेप-१. आपको इस योजना में आवेदन करने हेतु सबसे पहले उनकी आधिकारिक वेबसाइट cmrfodisha.gov.in पर जाना होगा।
  • स्टेप-२. आपकइ सामने एक होम पेज खुलके आ जायेगा जिसमे आपको Apply Online का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप-३. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलके आ जायेगा उसमे आपकी सारी जानकारी भर दीजिये।
  • स्टेप-४. उसके बाद निचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये आपका आवेदन हो जायेगा।

हरिश्चंद्र सहायता योजना आधिकारिक वेबसाइट (Harischandra Sahayata Yojana official Website)

हरिश्चंद्र सहायता योजना आधिकारिक वेबसाइट (Harischandra Sahayata Yojana official Website) की बात करे तो अपना Online Status Check, beneficiary list देखने हेतु या आवेदन करने हेतु उनकी ऑफिशल वेबसाइट cmrfodisha.gov.in लॉन्च की हुई है जिसके जरिये आप किसीभी प्रकार की माहिती या जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

हरिश्चंद्र सहायता योजना हेल्पलाइन नंबर (Harischandra Sahayata Yojana Helpline Number)

दोस्तों बात करे इस योजना का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की तो दोस्तों इसके लिए ओडिशा में हर एक डिस्ट्रिक्ट के लिए अलग अलग हेल्पलाइन नंबर अवेलेबल है फॉर example : 06655-220471 (Titilagarh Municipality) तो आप जिस भी जिल्ले के निवासी है उनके हिसाब से कांटेक्ट कर पाएंगे।

निष्कर्ष :

दोस्तों, हमने इस लेख में हरिश्चंद्र सहायता योजना क्या है? (Harischandra Sahayata Yojana in Hindi) योजना का लाभ, योजना के फीचर्स और बहुत सारी जानकारी जैसी की harischandra yojana beneficiary list, harischandra yojana application form ये सब जनकारी आपको पसंद आयी हॉगी अगर पसंद आये और आप भी अगर ओडिशा राज्य के रहने वाले है तो इस लेख को जरूरियात मंद तक जरूर शेयर करे टेक उनकी भी कुछ मदद हो सके, आप इस लेख को नीचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन के माध्यम से शेयर कर पाएंगे तो शेयर अवश्य करे, धन्यवाद।

अन्य पढ़े :

FAQ’s

Q-1. हरिश्चंद्र सहायता योजना कब शुरू हुई थी?

Answer : हरिश्चंद्र सहायता योजना अगस्त 2013 शुरू हुई थी।

Q-2. हरिश्चंद्र सहायता योजना का उदेश्य क्या है?

Answer : हरिश्चंद्र सहायता योजना का उदेश्य गरीब परिवारों को अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना।

Q-3. हरिश्चंद्र सहायता योजना का लाभ क्या है?

Answer : इस योजना के तहत अंतिम संस्कार करने हेतु Rs.2000 से Rs.3000 तक की सहायता की जाती है।

Q-4. हरिश्चंद्र सहायता योजना किसने शुरू की है?

Answer : हरिश्चंद्र सहायता योजना की शुरुआत ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक साहब ने की थी।

Q-5. हरिश्चंद्र सहायता योजना के तहत कितनी सहाय की जाती है?

Answer : अगर कोई ग्रामीण क्षेत्र का गरीब परिवार इस योजना में आवेदन करके लाभ लेना चाहता है तो ऐसे किस्से में उनको धन राशि सहायता के रूप में Rs.2000 की सहायता ओडिशा सरकार द्वारा की जाती है जबकि, अगर कोई गरीब परिवार शहरी विस्तार से है और इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उनको धन राशि सहायता के रूप में Rs.3000 की सहायता ओडिशा सरकार द्वारा की जाती है।

अपने दोस्तों के साथ Share करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top