हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना हरियाणा 2023 : Har Chatravriti Scholarship : प्रिय पाठक मित्रो, हर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार विद्यार्थी के लिए अवनवी छात्रवृति स्कॉलरशिप स्कीम लेके आती रहती है, ताकि गरीब परिवारों के छात्र इसका लाभ लेके उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा एक नई छात्रवृति योजना को लागू किया गया है है जिसका नाम है “Har Chatravriti Scholarship”.

तो दोस्तो आज के इस पूरे लेख में हम “Har Chatravriti Scholarship Yojana Hariyana” के बारे में सारी जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे जैसे की इस योजना का लाभ एवं विशेषताएं, उद्देश्य, कोण आवेदन कर पाएंगे, कितनी छात्रवृति मिल सकती है? इसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट्स लगेंगे, और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है तो लेख के अंत तक बने रहिए ताकि आपको एक ही लेख में सारी जानकारी मिल सके।
हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना क्या है? (Har Chatravriti Scholarship Kya Hai)
हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना (Har Chatravriti Scholarship) हरियाणा सरकार ने 12वी के बाद एससी/एसटी एवं बीसी के या फिर मेधावी विद्यार्थी जो वंचित वर्ग के उनको उच्च शिक्षा देने हेतु साल 2022-23 में शुरू की है ताकि उन सभी विद्यार्थी को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता दी जा सके। इस योजना के तहत हर एक विधार्थी को अपनें पढ़ाई के हिसाब से स्कॉलरशिप या छात्रवृति दी जाती है।
हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना (Har Chatravriti Scholarship Detail In Hindi)
योजना का नाम | हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना (Har Chatravriti Scholarship) |
कब लॉन्च हुई | साल 2022-23 |
किसने लॉन्च की | हरियाणा सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | हरियाणा के विधार्थी को ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट होने की लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना |
किसको लाभ मिलेगा | हरियाणा के सभी गरीब परिवार के विद्यार्थी जैसे की एससी/एसटी एवं बीसी के या फिर मेधावी विद्यार्थी |
कितना लाभ मिलेगा | हर स्कॉलरशिप में धन राशि अलग अलग दी जाती है |
ऑफिसियल वेबसाइट | harchhatravratti.highereduhry.ac.in |
हेल्पलाइन नंबर | +91 0172-2565530 |
हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य क्या है? (Har Chatravriti Scholarship Hindi)
हम बात करे इस योजना के उद्देश्य की तो इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में रह रहे एससी/एसटी एवं बीसी के या फिर मेधावी विद्यार्थी जो वंचित वर्ग के उनको उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु उनको आर्थिक सहायता प्रदान करना है। ताकि वह भी अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और देश के बड़े बड़े पदो पर नोकरी प्राप्त कर सके।
हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Har Chatravriti Scholarship Benefits)
दोस्तो, हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Har Chatravriti Scholarship Benefits) की बात करें तो यह योजना के तहत बिलकुल FREE में सहायता की धन राशि दी जाती है जिनको वापस लौटाने की जरूरत नहीं होती।
- इस योजना के तहत आपको हरियाणा के विद्यालय या देश के किसी भी विद्यालय में पढ़ने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- इस योजना में हरियाणा के सभी गरीब परिवार के विद्यार्थी जैसे की एससी/एसटी एवं बीसी के या फिर मेधावी विद्यार्थी जो वंचित वर्ग के उनको उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृति दी जाएगी।
- यहां पर हर एक विधार्थी को उनके शैक्षणिक स्तर के हिसाब से छात्रवृति दी जाती है।
- हर छात्रवृति पोर्टल पर 10 तरह की अलग अलग योजनाएं है इसके हिसाब से हरियाणा सरकार स्कॉलरशिप का लाभ देती है।
- इस छात्रवृति योजना के तहत शिक्षा शुल्क एवं खाद्य भत्ता भी शामिल है, ताकि उनको शिक्षा के साथ साथ अच्छा खाना पीना भी मिल सके।
हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप में आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण तिथि
अगर आप इस छात्रवृति का लाभ लेना चाहते है तो इस छत्रावृति के लिए सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण तिथि तय की हुई है उनको एक बार जरूर देखले।
- Starting Date For Enrollment : साल 2022
- Last Date For Enrollment : 28 Feb 2023
इसे भी पढ़े : धरा गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान
हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना योग्यता एवं पात्रता (Har Chatravriti Scholarship Eligibility Criteria)
प्रिय विद्यार्थी मित्रों, अगर आपभी इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस योजना के मानदंडों को पूरा करना होगा जो निम्न लिखित है, तभी आप इस योजना में आवेदन कर पाएंगे।
- इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको हरियाणा का मूल निवासी होना जरूरी है।
- इस योजना में प्रीमेट्रिक और पोस्ट मैट्रिक फॉर्म भरे जा रहे है।
- इसलिए इस योजना में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले सभी विद्यार्थी आवेदन कर पाएंगे।
हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना दस्तावेज (Har Chatravriti Scholarship Document List)
इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने हेतु हरियाणा के अभियार्थी के पास नीचे सुझाए गए सारे दस्तावेज होना जरूरी है, इसलिए आप जबभी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने जाए तो नीचे सुझाए गए सारे डॉक्यूमेंट्स अपने साथ रखे।
- आधारकार्ड (विद्यार्थी का)
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट (हरियाणा का)
- जाती का प्रमाणपत्र
- आय का प्रमाणपत्र
- परिवार का पहचान पत्र
- बैंक पासबुक की कॉपी
- लास्ट साल की फीस कॉपी
- 10वी और 12वी की डीएमसी कॉपी
हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन (Har Chatravriti Scholarship Apply Online)
प्रिय पाठकों, आपको इस योजना में आवेदन करने हेतु नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके जरिए आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। हमने ऊपर सुझाए गए सारे दस्तावेज अपने साथ रखे ताकि आपको किसिभी प्रकार की दिक्कत ना आए।
- स्टेप-1 : आपको सबसे पहले इस स्कॉलरशिप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट harchhatravratti.highereduhry.ac.in पर जाना होगा।
- स्टेप-2 : अब आपको सामने इस वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा जहा पर आपको NEW REGISTRATION पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप-3 : अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलके आजाएगा जिसमे आपको अपनी सारी डिटेल भर देना है।
- स्टेप-4 : फिर आपको अपना आईडी और पासवर्ड डालके लोग इन हो जाना है। और अपने सारे डॉक्यूमेंट्स की स्कैन करके कॉपी को अपलोड कर लेना है।
- स्टेप-5 : सारी डिटेल अच्छे से फिर से देखले और Submit बटन पर क्लिक करके सबमिट करले आपका आवेदन हो जायेगा।
हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप स्टेटस चेक (Har Chatravriti Scholarship Status Check)
हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- स्टेप-1 : आपको सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- स्टेप-2 : होने पेज पर आपको सबसे ऊपर की साइड Check Application Status का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप-3 : अब आपको अपना मोबाइल नंबर ID और Password डालके लोग इन कर लेना है।
- स्टेप-4 : Submit बटन पर क्लिक करते ही आपको अपना Online Status Check या देखने को मिलेगा।
हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना हेल्पलाइन नंबर (Har Chatravriti Scholarship Helpline Number)
दोस्तो, इस स्कॉलरशिप योजना के लिए सरकार ने अपना आधिकारिक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर +91 0172-2565530 जारी किया है। जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति कॉल करके इस योजना से संबंधित किसिभी प्रकार की माहिती या जानकारी आसानी से ले सकता है।
हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना आधिकारिक वेबसाइट (Har Chatravriti Scholarship Official Website)
इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करने एवं अन्य ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु हरियाणा सरकार ने इस स्कॉलरशिप योजना के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) harchhatravratti.highereduhry.ac.in को जारी किया है।
निष्कर्ष :
प्रिय पाठकों, हमने इस लेख में बहुत सारी जानकारी हासिल की जैसे की हरियाणा हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना (Har Chatravriti Scholarship) क्या है, लाभ एवं विशेषताएं, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन कौन कर पाएगा, डॉक्यूमेंट्स क्या क्या चाहिए यह सभी देखा जिनकी आपको जरूरत थी जोकि आपको पसंद आया होगा, दोस्तो अगर आप भी हरियाणा से है तो अपने दोस्तो या फिर जरूरियात मंद तक यह लेख जरूर शेयर करे ताकि वह इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ ले सके।
दोस्तो आप इस लेख को नीचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन के माध्यम से शेयर कर पाएंगे तो शेयर अवश्य करे, जय हिंद, धन्यवाद।
अन्य पढ़े :
FAQ’s
Q-1. What is the last date of Haryana scholarship?
Answer : The last date of submission online form is 28 Feb 2023.
Q-2. What is the income for scholarship in Haryana?
Answer : Candidate should have maximum annual income for this scheme is Rs.1,50,000
Q-3. Which scholarship is available now in Haryana?
Answer : Now days in hariyana “Har Chatravriti Scholarship” is available for student.