Vahli Dikri Yojana 2023 | गुजरात वहाली दीकरी योजना, बेटी के विवाह पर मिलेंगे 1 लाख की धन राशि

Rate this post

Vahli Dikri Yojana Registration Online 2023 : गुजरात वहाली दीकरी योजना गुजरात सरकार द्वारा यानि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रुपानी द्वारा 2 Aug 2019 में शुरू की गई थी, गुजरात वहाली दीकरी योजना के लिए बजट 2022-23 में 80 करोड़ से ज्यादा रुपये सुरक्षित किये गए है ताकि इस योजना का लाभ पुरे गुजरात की बेटियों तक पहुंचाया जाये और सरकार का यह भी कहना है की इस योजना के लिए हर साल बजट में 10% राशि की बढ़ोतरी की जाएगी।

Vahli Dikri Yojana 2023

गुजरात सरकार ने वहाली दीकरी योजना को गुजरात की बेटियों की सामाजिक और आर्थिक दोनों रूप से मदद करने हेतु लॉन्च किया है ताकि हर महिला सक्षम बने और आत्मनिर्भर बने यही इस योजना का मुख्य टारगेट या उद्देश्य है, इस योजना में अभी तक बहुत सारे पंजीकरण भी हो चुके है, अगर आपके घर मैं भी बेटिया है और आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आज के इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक सारी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आपको फॉर्म भरने में कोई दिक्कत ना आए।

वहाली दीकरी योजना हाइलाइट्स [Vahli Dikri Yojana Highlights]

योजना का नामવ્હાલી દીકરી યોજના (Vahli Dikri Yojana 2023)
कब लॉन्च हुई2 Aug 2019
किसने लॉन्च कीगुजरात सरकार (पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रुपानी)
योजना का उद्देश्यबेटियों के सामाजिक और आर्थिक जीवन में सुधार लाना
किसको लाभ मिलेगापरिवार की पहेली दो बेटियों को
कितना लाभ मिलेगा1 ली कक्षा में एडमिशन होने पर Rs.4,000
9वी कक्षा में एडमिशन होने पर Rs.6,000
18 साल के बाद Rs.1,00,000
ऑफिसियल वेबसाइटgujaratindia.gov.in
हेल्पलाइन नंबरजल्द ही लॉन्च किया जाएगा

योजना का उद्देश्य

गुजरात सरकार की वहाली दीकरी योजना को विजय रुपानीजी ने गुजरात की बेटियों का हाल के समय उनकी स्थिति देखकर सामाजिक और आर्थिक जीवन में सुधार लाने हेतु शुरू किया था। सरकार का कहना है की इस योजना से महिलाओ की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में तो सुधार आएगा साथ ही साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनने में भी मदद होगी और उनका जीवन भी बहेतर होगा।

गुजरात वहाली दीकरी योजना का मुख्य रूप से फायदा उन लोगो को होगा जो कुटुंब अभी Below Poverty Line के अंदर आते है, उन बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त होगी और उनका जीवन भी हाल की तुलना में बहेतर होगा। इस मुहीम को आज के मुक्यमंत्री श्री भुपेन्द्रभाई पटेल ने भी सहारा है ताकि इस योजना को ग्राउंड लेवल तक लाया जाये और इस योजना का लाभ पुरे गुजरात की बेटियों और महिलाओ तक पहुंचाया जाये।

योजना का लाभ

गुजरात वहाली दीकरी योजना का बहुत सारे लाभ है , खास कर उन लोगो के लिए जिनके परिवार में एक या दो बेटिया है वह लोग इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ ले सकते है।

1 ली कक्षा में एडमिशन लेने परRs.4000 मिलेंगे
9वी कक्षा में एडमिशन लेने पर Rs.6000 मिलेंगे
18 साल की हो जाएगी तो उसकी शादी करने हेतु या फिर 18 साल के बाद उसके उच्च शिक्षा के लिए Rs.१,००,००० मिलेंगे
  • आवेदन करने पर पहले इंस्टालमेंट के तौर पर बेटी को जब 1 ली कक्षा में एडमिशन लेने पर Rs.4000 मिलेंगे जो बेटी के बैंक अकॉउंट में DBT के रूप में दिए जायेंगे।
  • दूसरे इंस्टालमेंट में बेटी जब 9वी कक्षा में एडमिट होगी तब Rs.6000 उसके अकाउंट में DBT के रूप में ट्रांसफर किये जायेंगे।
  • तीसरा और लास्ट इंस्टालमेंट सबसे बड़ा मिलेगा जोकी Rs.१,००,००० का होगा, ये इंस्टालमेंट तब मिलेगा जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाएगी तो उसकी शादी करने हेतु या फिर 18 साल के बाद उसके उच्च शिक्षा के लिए दिया जायेगा।

योजना के लिए पात्रता

Vahli Dikri Yojana के पात्रता की बात करे तो इसके लिए कुछ खास प्रावधान किये गए है, अगर आप इस प्रावधान के अनुरूप है या इस फिर इस योजना में एलिजिबल है तो आप अपनी या परिवार की किसी भी बेटी का नाम या आवेदन इस योजना में रजिस्टर करवा सकते है, सारी कंडीशन और प्रावधान हमने निचे दिए है इसको आप जरूर से एक बार पढ़ लीजिये ताकि आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत ना आए।

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की का गुजरात का निवासी होना जरूरी है और उनके माता पिता का भी।
  • इस योजना का लाभ मुख्य रूप से गरीब परिवारों को मिलेगा जिनकी सालाना आय २ लाख से कम है।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ परिवार की पहली दो बेटियों को मिलेगा।
  • वहाली दीकरी योजना का लाभ लेने के लिए लड़की के नाम बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और यह अकाउंट आधारकार्ड से लिंक भी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ गुजरात की हर श्रेणी की लड़की को मिल सकता है, इसके लिए सब लड़किया एलिजिबल है पर इसका लाभ परिवार की सिर्फ पहेली दो बेटियों को दिया जायेगा।

लाभ लेने हेतु दस्तावेज

Vahli Dikri Yojana लाभ लेने हेतु आपको अलग अलग टाइप के डॉक्यूमेंट यानि दस्तावेज की जरुरत होगी, अगर आपके पास कोई डाक्यूमेंट्स अवेलबल नहीं है तो आप पहले इसको जरूर बनवा ले ताकि आपको आवेदन करने में कोई दिक्कत ना आये या फिर आपका फॉर्म रिजेक्ट न हो जाये, इस योजना में आपको आवेदन करने के लिए निम्न लिखित डाक्यूमेंट्स की जरुरत रहेगी।

  • बेटी का जन्म सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाणपत्र
  • बेटी की बैंक पासबुक की कॉपी
  • आय प्रमाणपत्र
  • इस योजना का फॉर्म
  • माता और पिता दोनों का पहचान प्रमाणपत्र

हेल्पलाइन नंबर

वहाली दीकरी योजना के बारे में आपको कोई भी ज्यादा जानकारी की जरुरत हो तो आप हेल्पलाइन नंबर के जरिये सरकार को कांटेक्ट करके आप कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है इस योजना का अभी तक कोई ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर अपडेट नहीं आया है जैसे ही अपडेट होगा आपको इस वेबसाइट के माध्यम से बता दिया जायेगा।

आवेदन कैसे करे?

वहाली दीकरी योजना में आपको आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना का PDF फॉर्म डाउनलोड करना होगा, इस फॉर्म को आप अच्छे से फील कर दीजिये इसमें कोई गलती न करे।

फॉर्म में मांगी गई सारी डिटेल बारी बारी से देख लीजिये और मांगी गई सारी डिटेल जैसे की लड़की का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, निवास की डिटेल सब भरके इस सही पते पर भेज दे।

निष्कर्ष

अंत में, दोस्तों लेख के अंत बात करे तो हमने वहाली दीकरी योजना (Vahli Dikri Yojana 2023) की सारी जानकारी देखि, जो आपको अपनी बेटी का फॉर्म या आवेदन करने में काफी हेल्पफुल होगी जोकि इस लेख में हमने बखूबी पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। तो दोस्तों आशा करता हु की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी अगर पसंद आया है यो इस लेख को निचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन से किसी भी सोशल प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है, धन्यवाद।

अन्य पढ़े :

FAQ’s

Q-1. वहाली दीकरी योजना के तहत 18 वर्ष के होने पर कितनी सहायता राशि मिलती है?

Answer : वहाली दीकरी योजना के तहत 18 वर्ष के होने पर १ लाख रुपये की धन राशि दी जाएगी।

Q-२. वहाली दीकरी योजना का लाभ कौन ले सकता है?

Answer : वहाली दीकरी योजना का लाभ गुजरात की निवासी कोई भी लड़की ले सकती है।

Q-३. वहाली दीकरी योजना किस राज्य में लागु की गई है?

Answer : वहाली दीकरी योजना हाल गुजरात राज्य में लागु की गई है।

अपने दोस्तों के साथ Share करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top