गुजरात तारबंदी योजना 2023 : Gujarat Tarbandi Yojana : दोस्तो, समय बीतते किसान को हर रोज नई मुसीबत का सामना करना पड़ता है, आज के दिन जंगल की कटाई के कारण काफी सारे जंगली जानवर ने अब गांव और खेतो की तरह रुख किया है, ऐसे में किसान की फसल को काफी सारा नुकसान इन जंगली जानवरों के कारण होता है, इन बातो को देखते हुए गुजरात सरकार ने इस योजना यानी गुजरात तारबंदी योजना 2023 (Gujarat Tarbandi Yojana) को शुरू किया है।

दोस्तो, गुजरात तारबंदी योजना 2023 (Tarbandi Yojana Gujarat) की शुरुआत गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपाणी ने साल 2019 में शुरू किया था ताकि हर किसान अपने खेत की चारो ओर बाड़ करके अपने खेत को जंगली जानवर एवं आवारा पशुओं से अपना खेत सुरक्षित कर सके। और किसानों को अपनी फसल में नुकसान ना भुगतना पड़े।
गुजरात तारबंदी योजना क्या है? (Tarbandi Yojana Gujarat Kya Hai)
गुजरात सरकार ने अपने किसानों के लिए तारबंदी योजना को इंट्रोड्यूस किया है जिसके जरिए किसान अपने खेत की 400 मीटर तक तारबाड़ कर सकता है। अभी तक गुजरात के किसानों को तारबाड़ खुद के पैसे से करनी पड़ती थी लेकिन इस योजना के तहत अब किसान को खर्च के 50% तक सरकार सहायता करेगी, तो अब गुजरात के किसानों को जंगली जानवर एवं आवारा पशुओं के लिए तारबाड़ करने मैं आसानी होगी।
Tarbandi Yojana Gujarat Details in Gujarati
योजना का नाम | गुजरात तारबंदी योजना (Tarbandi Yojana Gujarat) |
कब लॉन्च हुई | साल 2019 |
किसने लॉन्च की | गुजरात सरकार द्वारा (मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपानी) |
योजना का उद्देश्य | किसानो को खेत में तारबंदी हेतु आर्थिक सहयता प्रदान करना |
किसको लाभ मिलेगा | गुजरात सरकार के सभी किसानो को |
कितना लाभ मिलेगा | 50% तक की सब्सिडी सहायता |
ऑफिसियल वेबसाइट | ikhedut.gujarat.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | जल्द लॉन्च किया जायेगा |
गुजरात तारबंदी योजना का उद्देश्य क्या है? (Tarbandi Yojana Gujarat Objective)
गुजरात तारबंदी योजना का मुख्य उद्देश्य गुजरात के किसानों को जंगली जानवर एवं आवारा पशुओं के कारण फसल में होने वाले नुकसान से बचाने के लिए एक अच्छी उनके खेत में तारबाड़ बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि उनको जानवरो के कारण अपने खेत में आर्थिक एवं फसल में नुकसान होने से बचाया जा सके।
गुजरात तारबंदी योजना के लाभ एवं विषेताए (Tarbandi Yojana Gujarat Benefits)
दोस्तों बात करे गुजरात तारबंदी योजना के लाभ एवं विशेषता की तो योजना के बहुत सारे लाभ भी है और विशेषता भी को हमने एक एक करके नीचे दर्शाए है।
- इस योजना का मुख्य बेनिफिट्स किसानों को अपने खेत के चारो तरफ तारबाड़ करने में काफी मदद मिलेगी।
- तारबाड़ से किसानों को अपनें खेत में जंगली जानवरों एवं आवारा पशुओं से छुटकारा मिलेगा।
- किसानों को इस योजना के तहत तारबाड़ बनाने के लिए सरकार की तरफ से 50% तक की सबसिडी मिलेगी।
- इस गुजरात सरकार की योजना से अधिकतम Rs.40,000 तक दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ किसान के बैंक खाते में डायरेक्ट दिया जाएगा।
- जिस भी किसान के पास खेती योग्य भूमि जमीन है उन सभी छोटे एवं सीमांत किसानों को इस योजना के माध्यम से लाभ दिया जाएगा।
गुजरात तारबंदी योजना के लिए पात्रता (Tarbandi Yojana Gujarat Eligibility Criteria)
इस गुजरात तारबंदी योजना का लाभ लेने हेतु गुजरात सरकार ने कुछ खास मानदंडों को रखा है अगर कोई किसान इन मानदंडों को पूरा करता है तो वह किसान इस योजना का लाभ ले सकते है जो निम्न लिखित है,
- यह योजना सिर्फ किसानों के लिए है इसलिए इस योजना का लाभ सिर्फ किसान ही ले पाएंगे।
- सबसे जरूरी बात इस योजना का लाभ सिर्फ मूल गुजरात के वह किसान जिनके नाम पर खुदकी जमीन रजिस्टर्ड है वह किसान इस योजना का लाभ ले सकते है।
- इससे पहले अगर अपने किसी योजना के तहत आपने तारबाड़ का लाभ लिया है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
- परिवार के सिर्फ एक व्यक्ति को ही लाभ दिया जाएगा जिसके नाम पर जमीन रजिस्टर्ड है।
गुजरात तारबंदी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Tarbandi Yojana Gujarat Documents List)
गुजरात की इस योजना का लाभ लेने हेतु आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको कुछ खास Documents की जरूरत रहेगी जो लिस्ट हमने नीचे दी हुई है।
- आधारकार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक पासबुक
- निवास का प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- राशनकार्ड
- जमीन की जमाबंदी
- जमीन की नकल
- मोबाइल नंबर (एक्टिव होना जरूरी)
गुजरात तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन (Tarbandi Yojana Gujarat Online Apply)
दोस्तो इस योजना का लाभ लेने हेतु आपको सबसे पहले हमने ऊपर सुझाए हुए सारे डॉक्यूमेंट्स अपने साथ रखने है और आपको ऑनलाइन आवेदन करना है, जिसकी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी हुई है।
- स्टेप-1 : सबसे पहले आपको ikhedut पोर्टल पर जाना है।
- स्टेप-2 : आपको होम पेज पर से Tarbandi Yojana को देखले उस पर क्लिक करना है।
- स्टेप-3 : क्लिक करने के बाद साइड में आपको Apply Now का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
- स्टेप-4 : अब आपके सामने एक फॉर्म खुलके आ जायेगा जिसमे मांगी गई सारी जानकारी आपको भरना है फिर नीचे Submit पर क्लिक करना है।
- स्टेप-5 : सबमिट करने के बाद आपको इस फॉर्म को प्रिंट कर लेना है और इसके साथ अपने सारे डॉक्यूमेंट्स Attach कर देने है, इस फॉर्म को अपने पंचायत में VC को दे दीजिए आगे की प्रोसेस वह करेगा और आपका फॉर्म कंप्लेट हो जायेगा।
गुजरात तारबंदी योजना आधिकारिक वेबसाइट (Tarbandi Yojana Gujarat Official Website)
प्रिय किसान मित्रो, इस योजना के लिए गुजरात सरकार ने अपना ऑफिशियल वेबसाइट ikhedut लॉन्च किया हुआं है, इस पोर्टल पर और भी किसान को लेकर कही सारी गुजरात सरकार की योजनाएं चलती रहती है जहा से आप ऑनलाइन आवेदन एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।
गुजरात तारबंदी योजना हेल्पलाइन नंबर (Tarbandi Yojana Gujarat Helpline Number)
दोस्तो इस योजना के लिए गुजरात सरकार ने अपना कोई ऑफिशियल टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर अभी तक जारी नही किया है, सरकार द्वारा जैसे ही नंबर अपडेट किया जाएगा आपको इसी वेबसाइट के जरिए सूचित किया जाएगा।
निष्कर्ष :
किसान मित्रो, हमने इस लेख में देखा की गुजरात तारबंदी योजना क्या है? (Tarbandi Yojana Gujarat Kya Hai) योजना का उद्देश्य, योजना के लाभ, योजना के लिए कोई पात्र होगा, डॉक्यूमेंट्स क्या क्या चाहिए, आवेदन कैसे करना है? जोकि आपको हेल्पफुल हुआ होगा, दोस्तो अगर आप भी गुजरात से है तो किसानों तक जरूर शेयर करे ताकि वह भी अपने खेत में तारबंदी कर सके।
दोस्तो आप इस लेख को नीचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन के माध्यम से इस लेख को शेयर कर पाएंगे।
अन्य पढ़े :
FAQ’s
Q-1 : तारबंदी योजना क्या है?
Answer : गुजरात सरकार ने अपने किसानों के लिए तारबंदी योजना को इंट्रोड्यूस किया है जिसके जरिए किसान अपने खेत की 400 मीटर तक तारबाड़ कर सकता है। अभी तक गुजरात के किसानों को तारबाड़ खुद के पैसे से करनी पड़ती थी लेकिन इस योजना के तहत अब किसान को खर्च के 50% तक सरकार सहायता करेगी, तो अब गुजरात के किसानों को जंगली जानवर एवं आवारा पशुओं के लिए तारबाड़ करने मैं आसानी होगी।
Q-2 : तारबंदी योजना के लिए कितनी जमीन चाहिए?
Answer : तारबंदी योजना के लिए किसान के पास कम से कम ०.5 हेक्टर जमींन होनी अनिवार्य है।
Q-3 : किसानों के लिए नई योजना क्या है?
Answer : फ़िलहाल किसानो के लिए एक खास योजना चल रही है जिसका नाम है तारबंदी योजना (Tarbandi Yojana) इसके तहत किसानो को खेत में तारबाड़ में सहायता की जाती है।