गुजरात किसान फ्री स्मार्टफोन योजना | Gujarat Farmer Free Smartphone Scheme 2023

Rate this post

Gujarat Farmer Free Smartphone Scheme 2023 : गुजरात किसान फ्री स्मार्टफोन योजना : गुजरात सरकार द्वारा गुजरात के किसानो को फ्री में स्मार्ट फ़ोन दिए जायेंगे जिसमे किसानो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जोकी आज हम इस लेख में डिटेल में देखेंगे।

गुजरात किसानो के लिए फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना के तहत किसानो की पहोच को बढ़ावा देना है, ताकि हर किसान अपनी पहोच अपनी जरूरियात के हिसाब के लोगो तक अपनी पहोच बना पाए ताकि उनके काम में कोई बाधा या दिक्कत ना आये, सरकार की यह एक किसानो के प्रति विकासलक्षी पहल है।

Gujarat Farmer Free Smartphone Scheme 2023

गुजरात सरकार आये दिन चर्चा में रहती है, गुजरात सरकार का कुछ काम अलग ही अंदाज में होता है, वह अपनी जनता के लिए कुछ न कुछ नया लेके आती रहती ऐसे में गुजरात सरकार फिर एक बार अपने किसानो के लिए फ्री स्मार्टफोन योजना लेकर आयी है, जिनकी बदौलत गुजरात के किसान को काफी फायदा होने वाला है।

गुजरात सरकार का मानना है की इस योजना से हमारे किसानो को बहुत ज्यादा हेल्प मिलेगी। जैसे की किसान को नया सीखना, अपनी फसल के बारे में जानकी प्राप्त करने में भी काफी मदद मिलेगी, और उसके आसपास की मंडियों में किस फसल का क्या भाव चल रहा है वह जानकारी उनको त्वरित मिल पायेगी, इत्यादि।

Gujarat Farmer Free Smartphone Scheme 2023

योजना का नाम गुजरात किसान फ्री स्मार्टफोन योजना
कब लॉन्च हुई 23 फरवरी 2022
किसने लॉन्च की गुजरात सरकार
योजना का उद्देश्य किसानो की पहोच बनाना
किसको लाभ मिलेगा तमाम गुजरात के किसानो को
कितना लाभ मिलेगा 1500/- रूपया
ऑफिसियल वेबसाइट ikhedut.gujarat.gov.in
हेल्पलाइन नंबर जल्द ही लॉन्च की जाएगी

योजना का उद्देश्य

गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना (Gujarat Farmer Free Smartphone Scheme 2023) का मुख्य उद्देश्य गुजरात के किसानो को परम्परात खेतीवाड़ी छोड़ कर आधुनिक ढब की किसानी अपनाये उसके लिए किसानो को अति आधुनिक स्मार्टफोन की जरुरत होती है।

इन जरूरतों को पूरा करने के लिए गुजरात सरकार ने अपने किसानो के लिए गुजरात फ्री स्मार्टफोन योजना को लॉन्च किया है। ताकि किसान अपनी फसल के हिसाब से फसल में आने वाले रोग, आने वाले किटक और उसके लिए क्या प्रावधान करे इन सबकी जानकारी उनको पहले से ही पता लग सके और उसका उपचार कर सके।

योजना का लाभ

गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना (Gujarat Farmer Free Smartphone Scheme 2023) के लाभ की बात करे तो उसके बहुत सारे लाभ है जो हम एक एक करके देखेंगे जो की निम्न लिखित है।

  • गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना से गुजरात के किसान अपनी किसानी की ढब को बदल पाएंगे।
  • इस योजना का मुख्य लाभ किसान अपने जरूरियात के लोगो से अपनी पहोच बना पाएंगे।
  • किसान के पास स्मार्टफोन आने से किसान अपनी फसल की जानकारी आसानी से ले पाएंगे।
  • किसान को सबसे ज्यादा फायदा फसल में आने वाले रोग और उसको नस्ट करने में फायदा मिलेगा।
  • किसान अणि परम्परागत किसानी की जगह आधुनिक किसानी सिख पाएंगे।
  • किसान अपने एरियाज में मौसम की जानकारी त्वरित ले पाएंगे, ताकि फसल को कोई नुकसान ना हो।

योजाना के लिए पात्रता

गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना (Gujarat Farmer Free Smartphone Scheme 2023) के पात्रता की बात करे तो किसान गुजरात राज्य का होना चाहिए और उसकी लैंड यानि जमीन भी होनी चाहिए।

  • इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करता मूल गुजरात का होना चाहिए।
  • आवेदन करता गुजरात का तो होना ही चाहिए साथ ही साथ वह किसान भी होना जरुरी है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका गुजरात में जमीन मालिकाना हक़ होना चाहिए मतलब आपको के नाम पर अपनी जमीन रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत किसानो को सिर्फ 10% यानि स्मार्टफोन की राशि का 10% राशि दी जाएगी बाकि की धन राशि खुद किसान को पे करना होगा।
  • गुजरात सरकार इस योजना के तहत लगभग 1500/- रूपया पेमेंट करेगी अधिक राशि खुद किसान को पेमेंट करना होगा।

लाभ लेने हेतु दस्तावेज

अगर आप इस योजना यानि Gujarat Farmer Free Smartphone Scheme 2023 का लाभ लेना चाहते है तो आपको निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स या दस्तावेज की जरुरत रहेगी, जिन्हे आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय साथ रखना चाहिए ताकि आपको आवेदन करने में कोई दिक्कत न आए।

  • आधारकार्ड की कॉपी
  • आइडेंटिटी प्रूफ
  • हाल का पता वाला प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • लैंड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट
  • अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर

हेल्पलाइन नंबर

गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना (Gujarat Farmer Free Smartphone Scheme 2023) के बारे में आपको कोई भी ज्यादा जानकारी की जरुरत हो तो आप हेल्पलाइन नंबर के जरिये सरकार को कांटेक्ट करके आप कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है इस योजना का अभी तक कोई ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर अपडेट नहीं आया है जैसे ही अपडेट होगा आपको इस वेबसाइट के माध्यम से बता दिया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको किस भी इ-धरा केंद्र जाना होगा और वहा जाके ऑपरेटर को अपना सारा डॉक्यूमेंट दीजिये ताकि वह आपका ऑनलाइन आवेदन कर सके, आवेदन की प्रक्रिया निम्न लिखित होगी।

  • स्टेप-1 : सबसे पहले आपको गूगल में ikedut पोर्टल को सर्च करना होगा।
  • स्टेप-2 : अब आपके सामने ikhedut का होम पेज दिखेगा।
  • स्टेप-3 : अब आपको Gujarat smartphone scheme for farmers पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन आएगा , उस पर क्लिक कीजिये।
  • स्टेप-4 : अब आपके सामने एक फॉर्म खुलके आ जायेगा उस फॉर्म में जो भी डिटेल मांगी गई है उसको भर दीजिये।
  • स्टेप-5 : सारी डिटेल भरने के बाद अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप सबमिट करंगे आपका ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।

निष्कर्ष

अंत में, दोस्तों लेख के अंत में बात करे तो पुरे लेख में हमने आपको गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना के बारे सारी जानकारी दी जैसे की योजना का उद्देश्य, योजना के लाभ, योजना की पात्रता, योजना का लाभ लेने हेतु दस्तावेज, गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? ताकि आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आये, आशा करता हु की यह लेख आपको हेल्पफुल होगा, अगर आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों या जरुरी किसानो को ये लेख जरूर शेयर करे, धन्यवाद।

अन्य पढ़े :

FAQ’s

Q-1. गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना में कौन आवेदन कर सकता है?

Answer : गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना में गुजरात के सभी किसान आवेदन कर सकता है, जिसके पास खुदकी जमीन हो।

Q-2. गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना की शुरुआत कब हुई थी?

Answer : गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना की शुरुआत 23 फरवरी 2022 को की गई थी।

Q-3. गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Answer : गुजरात किसान फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के सारे स्टेप्स हमने इसी आर्टिकल में संजय है।

अपने दोस्तों के साथ Share करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top