12वी पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2023 में | Government Jobs For Female After 12th 2023

Rate this post

प्रिय विद्यार्थी मित्र, अगर आप 12वी पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Jobs For Female After 12th 2023 ) की खोज में है तो आप सही ठिकाने पे पहुंचे है। इस लेख में आपको हर एक सेक्टर में 12वी पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी सुजाइ गई है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

दोस्तों, आजकल सरकारी नौकरी में बहुत कम्पीटीशन बढ़ चूका है, अगर आप इसका उदहारण देखना चाहते है तो एक बार दिल्ली के सरोजनी नगर की विजिट जरूर करे आपको खुद बखुद पता चला जायेगा की सरकारी जॉब के लिए कितना कम्पीटीशन है, यहा लाखो की तादाद में स्टूडेंट्स सरकारी जॉब के लिए तैयारियां कर रहे है।

Government Jobs For Female After 12th

इसका एक और उदहारण भी है की जब सरकार 1000 या 1500 पद के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी करता है तो उस पद के लिए 10 लाख से 15 लाख आवेदन आता है, इसे देख कर आप समझ सकते है की सरकारी नौकरी में कितना कम्पीटीशन है।

विद्यार्थी मित्र, आज के इस लेख में हम देखेंगे 12th Pass Govt Job For Female और 12th Pass Govt Job For Female 2023 जो आपको 2023 में सरकारी नौकरी प्राप्त करने में मदद रूप हो सकता है।

इस लेख में आप देखेंगे -

12वी पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Jobs For Female After 12th 2023 )

आजकल इंडिया में सरकारी नौकरी का क्रेज़ इतना बढ़ चूका है की हर कोई विद्याथी की पहली चॉइस भारत सरकार की सरकारी नौकरी है। उनको जब यह सवाल पूछा जाता है की आपकी पहली पसंद सरकारी नौकरी ही क्यों है तो उनके जवाब में वह कहते है की,

जो मज़ा सरकारी नौकरी में है वो मज़ा प्राइवेट जॉब में कहा? जो मान सन्मान सरकारी नौकरी में मिलता है वो मान सन्मान प्राइवेट जॉब में नहीं होता और साथ साथ अगर सरकारी नौकरी मिलती है तो ऐसे में हमारा फ्यूचर एकदम सेफ हो जाता है वो मज़ा प्राइवेट में नहीं।

भारत सरकार की नौकरी एक रुतबे वाली नौकरी मानी जाती है, अगर आपको सरकारी नौकरी मिलती है तो आपको सब रुतबे से देखते है समाज में आपको एक अच्छे और रुतबे वाले इंसान की नज़र से देखा जाता है इसलिए सबकी पहली पसंद सरकारी नौकरी है।

इसलिए आजकल सब लोग 12वी पास करने के बाद तुरंत सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर देते है क्योकि उनको पता है की आगे जाके उनको बड़े कम्पीटीशन का सामना करना है और उनमे सेलेक्ट होना है जो कही साल से सरकारी नौकरी के लिए तैयार हो रहे है।

इसे भी पढ़े : 12वी के बाद कौन सी जॉब करे?

12वी पास महिलाओं के लिए रेलवे में नौकरी (Railway Jobs for Female 12th Pass in Hindi)

12वी पास महिलाओं के लिए रेलवे में नौकरी (railway jobs for female 12th pass in hindi) में नौकरी करने के लिए एक अच्छा मौका है। सभी महिलाये अपनी 12वी पास करके डायरेक्ट इंडियन रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है।

Railway Jobs for Female 12th Pass in Hindi

इस सेक्शन में हम देखेंगे की (Railway jobs for Female, 12th Pass) महिलाओ को इंडियन रेलवे सेक्टर में किन किन पदों पर नियुक्त किया जा सकता है। ताकि आप इन पदों को समजे और उनके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके।

  • आरपीएफ रिक्रूटमेंट : RPF द्वारा अलग अलग पदों पर नियुक्ति मिल सकती है।
  • एसईआर रिक्रूटमेंट : एसईआर रिक्रूटमेंट द्वारा भी आपको नियुक्त मिलती है।
  • आरआरबी एनटीपीसी : RRB के तहत बहुत सारे पदों पर नियुक्त किया जाता है यह भी आपको लिए एक अच्छा मौका है।

12वी पास महिलाओ के लिए इंडियन रेलवे में नौकरी एक बहुत अच्छा मौका माना जाता, अगर आप एक मिहला है और आपने 12वी पास कर राखी है तो आप रेलवे की वैकन्सी आने पर अपना ऑनलाइन आवेदन जरूर करे ताकि आपको भी इण्डियन रेलवे का हिस्सा बनने का मौका मिले।

12वी पास महिलाओं के लिए आर्मी में जॉब (Army Jobs for Female After 12th)

यह जॉब यानि इंडियन आर्मी देश की शान मानी जाने वाली नौकरी है। कहियो का सपना होती है यह नौकरी। हर कोई चाहता है की उसको भी तिरंगा की शान यानि इंडियन आर्मी की जॉब हासिल हो और देश की सेवा के साथ साथ अपना जीवन बसर कर सके।

इंडियन आर्मी में अभी तक सिर्फ पुरुष उमीदवार का ही चयन किया जाता था लेकिन समय बदलते अब महिलाओ को भी इस नौकरी में तैनात किया जाने लगा है। अब महिलाएं हर काम में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही। ऐसे में अब भारतीय महिलाएं भी इंडियन आर्मी ज्वाइन कर सकती है।

तो दोस्तों इस सेक्शन में हम Army Jobs for Female After 12th यानि 12वी पास महिलाओं के लिए आर्मी में जॉब करने के लीये किन किन पदों पर नियुक्ति की जा सकती है उनके बारे में देखेंगे ताकि जो महिलाएं इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहती है उन्हें कुछ जानकारी मिल सके।

  • Soldier General Duty (Women Military Police)
  • JAG (Women)
  • Short Service Commission NCC (SPL) Entry Women

इंडियन आर्मी में सिलेक्शन ओर महिलाओं को ऊपर दिए पदों पर नियुक्त किया जाता है अगर आप भी इन पदों पर काम करना चाहते है तो आपको आर्मी के नोटिफिकेशन आने समय अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आपका फिजिकल टेस्ट, एग्जाम के बाद मेडिकल होगा और फिर सिलेक्शन।

12वी पास महिलाओं के लिए डिफेन्स में नौकरी (Defence Job for Female After 12th)

इंडिया का डिफेन्स लेवल काफी उचा जा चूका है। इंडिया अपने डिफेन्स सेक्टर के लिए जब से मोदी सरकार आई है यानि 2013 हमारा डिफेन्स बजट बहुत बढ़ चूका है। और मजबूत डिफेन्स इंडिया के लिए काफी जरुरी भी है ऐसे में डिफेन्स सोल्जर भी तो चाहिए।

Defence Job for Female After 12th

डिफेन्स सेक्टर में बहुत सारी जॉब की opportunity है तो आप इसका लाभ ले सकते है फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की दोनों के लिए डिफेन्स सेक्टर में जॉब की अपार संभावनाएं इंडिया में मौजूद है।

तो आइये देखते है किन किन डिफेन्स के सेक्टर में महिलाओं को जॉब मिल सकती है?

  • इंडियन आर्मी
  • इंडियन एयर फाॅर्स
  • इंडियन नेवी

हाल के समय में महिलाओं को भारत के डिफेन्स सेक्टर के तीन बड़े विंग है इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फाॅर्स और इंडियन नेवी तो इन तीनो सेक्टर में महिलाओ को सिर्फ 12वी पास होने पर एक अच्छी सरकारी नौकरी मिल सकती है।

वैसे आपने भावना कांत, अवनि चतुर्वेदी का नाम तो सुना ही होगा यह दोनों इंडियन एयर फाॅर्स की महिला पायलट है। जो अभी फाइटर प्लेन उड़ा रही है तो आप समझ सकते है की डिफेन्स में महिलाओं के लिए कितना स्कोप है।

12वी पास महिलाओं पास महिलाओ के लिए बैंक में जॉब (Bank Jobs For Female After 12th)

12वी पास महिलाओं के लिए बैंक में जॉब प्राप्त करने का एक अच्छा मौका हो सकता है। बैंक की नौकरी महिलाओं के लिए सबसे अच्छी नौकरी मानी जाती है। और खासकर महिलाओं के लिए बैंक की नौकरी सबसे अच्छी मानी जाती है।

12वी पास महिलाओं के लिए बैंक में कौन से पद होते है?

  • एसबीआई बैंक क्लर्क
  • देना बैंक क्लर्क
  • बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क

महिलाएं एसबीआई बैंक क्लर्क, देना बैंक क्लर्क और बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकती है उसके लिए आपको जब बैंक की तरफ से जॉब नोटिफिकेशन जारी किया जाये तब आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इसे भी पढ़े : 10वीं पास के लिए कौन सी नौकरी है?

12वी के बाद ज्यादा सैलरी वाली सरकारी जॉब (High Salary Government Jobs After 12th for Female)

12वी के बाद सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी जॉब की बात करे तो इसमें आपको निम्न लिखित जब देखने को मिल सकती है।

डिफेन्स सेक्टर की जॉब जैसे की,

  • इंडियन आर्मी
  • इंडियन नेवी
  • इंडियन एयर फाॅर्स

बैंकिंग सेक्टर की जॉब में अच्छी सैलरी दी जाती है।

इसके अलावा इंडियन रेलवे में भी अच्छी सैलरी मिलती है।

तो दोस्तों यह थी भारत में महिलाओ के लिए 12वी के बाद सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी जॉब इसके अलावा 12वी के बाद आप प्राइवेट सेक्टर की भी जॉब देख सकते है खासकर प्राइवेट सेक्टर में आपको सबसे ज्यादा हाई सैलरी मिल सकती है तो आप इसे भी कंसीडर कर सकते है।

FAQ’s – 12वी पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Jobs For Female After 12th 2023 )

क्या 12वीं के बाद बैंक का एग्जाम दे सकते हैं?

जी हा, आप बिलकुल 12वी के बाद बैंक का एग्जाम दे सकते है बस आपने 10+2 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मिनिमम 60% मार्क्स के साथ पास किया हुआ होना चाहिए तो आप किसीभी बैंक का एग्जाम आसानी से दे सकते है।

बैंक में सबसे छोटी पोस्ट कौन सी होती है?

दोस्तों बैंक में सबसे निचले स्तर के पद की बात करे तो वो सब-स्टाफ का पद है जो बैंकिंग सेक्टर यातो बैंक में सबसे निचला पद माना जाता है।

क्या मैं 12 वीं के बाद रेलवे परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता हूं?

जी हा, आप 12 वीं के बाद रेलवे परीक्षा के लिए आवेदन कर कर सकते है, सिर्फ रेलवे में ही नहीं आप कही पर भी जहा 12वी पास आवश्यक है उन सभी जगह पर आप आवेदन कर सकते है और अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

सारांश – 12वी पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Jobs For Female After 12th 2023 )

दोस्तों इस लेख के अंत में बात करे तो हमने खासकर 12वी पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Jobs For Female After 12th 2023 ) की बात की है साथ साथ 12वी पास महिलाओं के लिए रेलवे में नौकरी (Railway Jobs for Female 12th Pass in Hindi) और 12वी पास महिलाओं के लिए आर्मी में जॉब (Army Jobs for Female After 12th) की बात की जो एक महिला के लिए अच्छी जॉब मणि जाती है।

हमने ऊपर सुजाइ सारी जॉब खासकर महिलाओ के लिए है ताकि 12वी पास महिलाएं आपने लिए एक अच्छी और साथ साथ हाई सैलरी वाली सरकारी जॉब प्राप्त कर सके और अपना जीवन आनंदमय से व्यतीत करे और उसे भी समाज में मान सन्मान की नजरो से देखा जाये।

तो दोस्तों यह 12th pass govt job for female 2023 था आज का हमारा लेख आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी हेल्पफुल लगी होगी अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, धन्यवाद।

अपने दोस्तों के साथ Share करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top