Free Silai Machine Yojana : 2023 में सरकार महिलाओ को दे रही है फ्री सिलाई मशीन, जल्द करे आवेदन

Rate this post

Free Silai Machine Yojana 2023 : फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत सरकार दे रही है महिलाओ को फ्री में सिलाई मशीन, सरकार हमेशा से महिला सशक्तिकरण के लिए कुछ न कुछ करती रहती है ताकि समाज में महिलाओ के स्थिति में सुधार लाया जाये उनको काम मिल सके और महिला खुद आत्मनिर्भर बने, इसी बात को मध्ये नजर रखते हुए गुजरात सरकार ने भी इस मुहीम में कदम रखे है और महिलाओ के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना को लॉन्च किया है।

Silai Machine Yojana

भारत भर में पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना भी चल रही है इसके आलावा गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्णाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार इत्यादि राज्य सरकार ने भी इस मुहीम यानि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु कई अलग अलग योजनाए तो साथ में फ्री सिलाई मशीन योजना भी चला रहे है ताकि आनेवाले समय में महिलाओ को पुरुष के मामले पीछे न देखा जाये।

फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है ? (Free Silai Machine Yojana kya hai?)

गुजरात सरकार के अंतर्गत उद्योग एवं खान विभाग द्वारा समाज कल्याण योजना २०२३ चलाई जा रही ही जिसका नाम फ्री सिलाई मशीन योजना (Mafat Silai Machine yojana)है इस योजना के तहत गुजरात की महिलाओ को काम या रोजगार देने हेतु फ्री में सिलाई मशीन दे जा रहे है ताकि, आज की गुजरात की कोई महिला बेरोजगार ना रहे साथ ही साथ महिलाये आत्मनिर्भर बने और अपनी जिंदगी इज्जत से जी सके पुरुषो के मामले महिला भी कही पीछे ना रह जाये यह गुजरात सरकार की मुहीम है इसके चलिते गुजरात सरकार ने भी इस योजना को लागु किया है।

फ्री सिलाई मशीन योजना हाईलाइट (Free Silai Machine Yojana Highlights)

योजना का नामफ्री सिलाई मशीन योजना (Free Silai Machine Yojana)
कब लॉन्च हुईसाल २०१९
किसने लॉन्च कीगुजरात सरकार (मुख्यमंत्री विजयभाई रुपानी)
योजना का उद्देश्यगुजरात की सभी महिलाओ को सिलाई मशीन के जरिये रोजगार प्राप्त करवाना
किसको लाभ मिलेगागुजरात की सभी महिलाएं
कितना लाभ मिलेगाफ्री में सिलाई मशीन प्राप्त होंगे
ऑफिसियल वेबसाइटe-kutir.gujarat.gov.in
हेल्पलाइन नंबरजल्द लॉन्च किया जायेगा

योजना का उद्देश्य

सरकार का काम अपने प्रजा की प्रति होता है, सरकार कोई भी योजना को लेकर आती है तो इसमें वह अपना फायदा नहीं देखती बल्कि प्रजा कल्याण के लिए काम करती है इस योजना गुजरात सरकार के उद्योग एवं खान विभाग द्वारा चलाई जा रही है, इस योजना का मुख्य उदेश्य गुजरात में महिलाओ में रही बेरोजगारी को ख़त्म करना एवं महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि महिला आने वाले समय में इज्जत के साथ या आत्मसन्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सके।

महिलाओ के लिए भारत के संविधान में भी कही प्रावधान किये गए है ताकि उनकी गरिमा को कोई ठेस न पहोचे, इसी बदौलत आज सरकार हर जगह महिला सशक्तिकरण के लिए कुछ ना कुछ योजनाए या फिर महिलाओ के लिए कुछ नियम लेकर आती है।

योजना का लाभ

इस योजना का लाभ मुख्य रूप से परिवार की महिलाओ को होने वाला है, ताकि गांव के निचले स्तर पर खास कर महिलाओ में खास कर जो महिलाये अशिक्षित है उनमे बेरोजगारी देखि जाती है तो इस बेरोजगार को कैसे ख़त्म किया जाये यह देखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अन्य लाभ निम्न लिखित है।

  • इस योजना के तहत गुजरात की महिलाओ को फ्री सिलाई मशीन दिए जायेंगे।
  • योजना से महिलाओ में बेरोजगारी का स्तर काम किया जा सकता है।
  • इस योजना से महिलाये आत्मनिर्भर बन पायेगी।
  • Free Silai Machine Yojana का लाभ मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में दिया जायेगा।

योजना के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने हेतु गुजरात सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा इस योजना की शर्ते और गाइड लाइन दी गई है जो निम्न लिखित है।

  • आवेदनकर्ता महिला मूल गुजरात राज्य की निवासी होनी चाहिए।
  • इच्छुक महिला उम्मीदवार की आयु १६ से ६० साल के बिच में होनी चाहिए।
  • ग्राम्य विस्तार के लाभार्थी का नाम गरीबी रेखा के निचे वाले लिस्ट में होना अनिवार्य है।
  • जिसका स्कोर ० से १६ के बिच में है उनको दाखिला देने की जरुरत नहीं रहेगी।
  • इस योजना के लिए गांव विस्तार के लिए १,२०,००० तक की आय सिमा राखी गई है। और
  • शहरी विस्तार के लिए इसकी सिमा १,५०,००० तय की गई है।

लाभ लेने हेतु दस्तावेज

इस योजना के लाभ लेनु हेतु दस्तावेज की बात करे तो इन शर्तो को भी गुजरात सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सूचित किया गया है, हम आपको जो डॉक्यूमेंट रेकमेंडेड करते है उनको आप ऑनलाइन अप्लाई करते समय हमेशा साथ रखिये ताकि आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

  • आधारकार्ड (आवेदनकर्ता का)
  • जन्म का प्रमाणपत्र
  • राशनकार्ड (परिवार का)
  • मोबाइल नंबर (एक्टिव होना जरुरी)
  • आय प्रमाणपत्र
  • पढाई का कोई दाखिला
  • व्यवसाय लक्ष्यी काम का पुरावा
  • अगर आप फिजिकली दिसबल है तो इसका प्रमाणपत्र
  • अगर विधवा है तो इसका भी दाखिला चाहिए
  • निवास का पुरावा (लाइट बिल/लाइसेंस/वोटर कार्ड/प्रॉपर्टी कार्ड इनमे से कोई एक चाहिए होगा)

हेल्पलाइन नंबर

Free Silai Machine Yojana के लिए आपको कोई भी दिक्कत हो या ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हेल्पलाइन नंबर के जरिये आसानी से ले सकते है लेकिन इस योजना के लिए अभी तक कोई ओफ्फिसाइल हेल्पलाइन नंबर नहीं दिया गया, विभाग द्वारा जब भी इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर अपडेट करेगी तो आपको इसी वेबसाइट के जरिये सूचित कर दिया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि फॉर्म अप्लाई करने में आपको कोई दिक्कत ना आए। Free Sewing Machine Scheme Gujarat Application 2023

  • स्टेप-१. सबसे पहले आपको फ्री सिलाई मशीन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जोकि E Kutir के नाम से है।
  • स्टेप-२. अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज नजर आएगा, जहा पर आपको रजिस्टर करना होगा।
  • स्टेप-३. उसके बाद आपके सामने “મફત સિલાઈ મશીન યોજના” Free Silai Machine Yojana का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिये।
  • स्टेप-४. अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में जो जानकारी मांगी गई है इसे अच्छे से भर दे कोई गलती के बिना।
  • स्टेप-५. सारी जानकारी देने के बाद सबमिट कर दीजिये आपका ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।

निष्कर्ष

दोस्तों, इस लेख में हमने काफी सारी जानकारी देखि जैसे की फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है ? (Free Silai Machine Yojana) योजना का उद्देश्य, लाभ, आवेदन हेतु पात्रता, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए इत्यादि जो आपको पसंद आया होगा, दोस्तों अगर आप भी गुजरात से है तो इस जानकारी को जरूरियात मंद लोगो तक जरूर पहुचाये ताकि उनकी भी कुछ हेल्प हो सके, इस लेख को आप निचे दिए गए सोशल शेयरिंग बटन से शेयर कर पाएंगे, धन्यवाद।

अन्य पढ़े :

FAQ’s

Q-1. फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है?

Answer : गुजरात सरकार के अंतर्गत उद्योग एवं खान विभाग द्वारा समाज कल्याण योजना २०२३ चलाई जा रही ही जिसका नाम फ्री सिलाई मशीन योजना है इस योजना के तहत गुजरात की महिलाओ को काम या रोजगार देने हेतु फ्री में सिलाई मशीन दे जा रहे है

Q-2. फ्री सिलाई मशीन योजना किस राज्य में लागु है?

Answer : फ्री सिलाई मशीन योजना हाल गुजरात में भी लागु की गई है।

Q-3.फ्री सिलाई मशीन योजना में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Answer : फ्री सिलाई मशीन योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15/05/2022 है।

अपने दोस्तों के साथ Share करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top