धरा गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान 2023 : Dhara Girdawari Report Rajsthan Check Online : दोस्तों राजस्थान सरकार ने डिजीकरण को बढ़ावा देने हेतु अब सारे काम को ऑनलाइन करने को सोचा है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने Dhara Girdawari Report को भी किसानों के लिए ऑनलाइन कर दिया है ताकि किसान को अपने खेत का Dhara Girdawari Report देखने बार बार पटवारी के पास ना जाना पड़े।

दोस्तो इस पूरे लेख में धरा गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान 2023 (Dhara Girdawari Report Rajsthan Check Online) क्या है? इस का उद्देश्य, Dhara Girdawari के लाभ एवं विशेषताएं, Official website सब के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे तो लेख के अंत तक बने रहिए।
धरा गिरदावरी रिपोर्ट क्या है? (Dhara Girdawari Report Kya Hai)
दोस्तो, गिरदावरी का मतलब है की किसान ने अपने खेत में क्या बोया है? इनके हिसाब से पटवारी इस खेत का एक रिपोर्ट तैयार करता है और इस रिपोर्ट के हिसाब से अगर आपकी फसल में कोई नुकसान होता है तो इसका भूगतान सरकार इस धरा गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार पे करेगी या आप अपना बीमा क्लेम इस रिपोर्ट के जरिए कर पाएंगे।
अब राजस्थान सरकार ने Dhara Girdawari Report को डिजिटलाइज यानी ऑनलाइन कर दिया है ताकि हर किसान अपना Dhara Girdawari Report अपने घर बैठे देख सके उनको बार बार पटवारी के पास अपना खेत का Dhara Girdawari Report देखने के लिए जाना ना पड़े।
धरा गिरदावरी रिपोर्ट का उद्देश्य क्या है? (Dhara Girdawari Report in Hindi)
दोस्तो धरा गिरदावरी रिपोर्ट का उद्देश्य आम किसान को अपनी फसल के नुकसान पर या फसल के सम्पूर्ण बर्बाद होने पर योग्य बीमा कवर देना है। और बात करे डिजिटल धरा गिरदावरी रिपोर्ट की तो इसका मकसद किसानों को अपने रिपोर्ट को देखने एवं बनवाने हेतु पटवारी के पास बार बार जाने से मुक्ति दिलाना ताकि हर किसान अपना रिपोर्ट खुद घर पर देख एवं डाउनलोड कर पाए।
सहायता का नाम | धरा गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान (Dhara Girdawari Report Rajsthan) |
कब लॉन्च हुई | साल 2016 |
किसने लॉन्च की | राजस्थान सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | राजस्थान के सभी किसानो को ऑनलाइन घर बैठे धरा गिरदावरी रिपोर्ट प्राप्त करवाना |
किसको लाभ मिलेगा | राजस्थान के सभी किसानो को |
रिपोर्ट निकालने के लिए कितना पैसा देना पड़ेगा | यह सेवा बिलकुल नि:शुल्क है |
ऑफिसियल वेबसाइट | khasra.rbaas.in |
हेल्पलाइन नंबर | 91-8005899843, 8005899842 |
धरा गिरदावरी रिपोर्ट लाभ एवं विशेषताएं (Dhara Girdawari Report Benefits)
दोस्तो बात करे धरा गिरदावरी रिपोर्ट के लाभ एवं विशेषताएं (Dhara Girdawari Report Benefits) की तो इसके जरिए राजस्थान के किसानों को काफी फायदा होने वाला है जो हमने एक एक करके नीचे दिए है।
- दोस्तो, यह बात हर किसान को पता होती है की प्राकृतिक अपदाओ से खेत में किसानों को फसल में काफी नुकसान सहना पड़ता है कही कही बार तो पूरी फसल खराब हो जाती है, ऐसे किस्से में अब किसान को गिरदावरी रिपोर्ट से फायदा होगा।
- अगर आप किसिभी प्रकार की सरकारी योजना जैसे की पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास अपनी फसल की गिरदावरी रिपोर्ट होनी अनिवार्य है।
- आपने एक बार पटवारी के पास अपना गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करवा लिया तो आप सरकार द्वारा दिए जाने वाले फसल बीमा का लाभ अपनी फसल के नुकसान होने पर क्लेम कर पाएंगे।
- अब आपको इस रिपोर्ट को देखने के लिए पटवारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है अब आप अपने फोन से घर बैठे अपना गिरदावरी रिपोर्ट देख पाएंगे।
- राजस्थान सरकार ने अपने किसानों के लिए एक app लांच किया है जिसके जरिए आप गिरदावरी रिपोर्ट को डाउनलोड भी कर पाएंगे।
धरा गिरदावरी रिपोर्ट चेक कैसे करे? (Dhara Girdawari Report Online Check)
किसान पाठक मित्रो, आपको Dhara Girdawari Report Online Check के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, इस स्टेप्स के जरिए आप आसानी से अपना धरा गिरदावरी रिपोर्ट चेक कर पाएंगे।
- स्टेप -1 : किसान मित्रो आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट khasra.rbaas.in पर जाना होगा।
- स्टेप -2 : अब आपको सामने इस वेबसाइट का होम पेज दिखाई देखा जहा पर आपको जैसे जिले का नाम, तहसील का नाम, गाव का नाम और फसल का प्रकार यादि को पसंद करना होगा।
- स्टेप -3 : किसान भाईयों इसके बाद आपको अपना खसरा सख्या नंबर भी देना होगा जिसके बाद आप आगे बढ़ सकते है।
- स्टेप -4 : अब नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिए, क्लिक करते है आपके सामने आपकी गिरदवारी का रिपोर्ट खुल जायेगा जिसे आप देख एवं चेक कर पाएंगे।
धरा गिरदावरी रिपोर्ट डाउनलोड कैसे करे? (Dhara Girdawari Report Online Download)
किसान भाईयों यह भी एक सरल प्रक्रिया है, इसके लिए भी आपको सैम नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप आराम से अपना गिरदावरी रिपोर्ट डाउनलोड भी कर पाएंगे।
- स्टेप -1 : किसान मित्रो आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट khasra.rbaas.in पर जाना होगा।
- स्टेप -2 : अब आपको सामने इस वेबसाइट का होम पेज दिखाई देखा जहा पर आपको जैसे जिले का नाम, तहसील का नाम, गाव का नाम और फसल का प्रकार यादि को पसंद करना होगा।
- स्टेप -3 : किसान भाईयों इसके बाद आपको अपना खसरा सख्या नंबर भी देना होगा जिसके बाद आप आगे बढ़ सकते है।
- स्टेप -4 : अब नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिए, क्लिक करते है आपके सामने आपकी गिरदवारी का रिपोर्ट खुल जायेगा जिसे आप देख एवं चेक कर पाएंगे।
- स्टेप -5 : आपको साइड में एक डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए आपका गिरदावरी रिपोर्ट डाउनलोड हो जायेगा अब आप इसका इस्तेमाल कही पर भी कर सकते है।
धरा गिरदावरी रिपोर्ट आधिकारिक वेबसाइट (Dhara Girdawari Report Official Website)
किसान भाईयों इस रिपोर्ट के लिए राजस्थान सरकार ने अपना ऑफिशियल वेबसाइट khasra.rbaas.in जारी किया है। जिसके जरिए आप अपना धरा गिरदावरी रिपोर्ट देख, चेक एवं डाउनलोड भी कर पाएंगे।
धरा गिरदावरी रिपोर्ट आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर (Dhara Girdawari Report Official Helpline Nimber)
दोस्तो, किसान का काम सरल बनाने हेतु इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट के साथ साथ अपना एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 91-8005899843, 8005899842 भी जारी किया है ताकि किसान भाईयों को किसिभी प्रकार की दिक्कत ना हो।
धरा गिरदावरी रिपोर्ट आधिकारिक ऐप (Dhara Girdawari Report Official App)
किसान मित्रो आपको Dhara Girdawari Report Official App को लेने के लिए अपने फोन में प्लेस्टोर को विजिट करना होगा।
- स्टेप -1 : किसान मित्रो, अपने फोन में सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करले।
- स्टेप -2 : अब आपको ऊपर के सर्च बॉक्स में Dharaa/ Apna Khata सर्च करना होगा।
- स्टेप -3 : सर्च करते ही आपको पहले नंबर पर इसका ऑफिशियल ऐप देखने को मिलेगा।
- स्टेप -4 : अब आपको Install Now बटन पर क्लिक करना है।
- स्टेप -5 : थोड़ा सा समय लेगा इंस्टॉल होने में इंस्टॉल होने के बाद आप इसे Open करके अपना काम कर पाएंगे।
निष्कर्ष :
दोस्तों हमने इस लेख में आगे देखा की धरा गिरदावरी रिपोर्ट क्या है? (Dhara Girdawari Report Kya Hai) रिपोर्ट चेक कैसे करे, ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है, हेल्पलाइन नंबर क्या है जोकि आशा करता हु आपको पसंद आया होगा, अगर आप भी राजस्थान से है तो हमारे किसान भाइयो तक जरूर शेयर करे ताकि वह भी इस सुविधा का लाभ ले सके, धन्यवाद।
अन्य पढ़े :
FAQ’s
Q-१. गिरदावरी रिपोर्ट क्या होता है?
Answer : गिरदावरी का मतलब है की किसान ने अपने खेत में क्या बोया है? इनके हिसाब से पटवारी इस खेत का एक रिपोर्ट तैयार करता है और इस रिपोर्ट के हिसाब से अगर आपकी फसल में कोई नुकसान होता है तो इसका भूगतान सरकार इस धरा गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार पे करेगी या आप अपना बीमा क्लेम इस रिपोर्ट के जरिए कर पाएंगे।
Q-२. राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे देखें?
Answer : राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन की पूरी जानकारी हमने इसी लेख में दी है तो आप क्लिक करके देख पाएंगे।