12वी के बाद कौन सी जॉब करे? | 12 Ke Baad Kon Sa Job Kare? जिसमे अच्छी सैलरी मिल सके

5/5 - (1 vote)

12 Ke Baad Kon Sa Job Kare : देखिये, वैसे तो हमें 12वी बाद आगे अपना एजुकेशन पूरा करना चाहिए पर घर की आर्थिक स्थिति के कारण विद्यार्थी सर्च करते है की, 12वी के बाद कौन सी जॉब करे? (12 Ke Baad Kon Sa Job Kare) जिसमे अच्छी सैलरी मिल सके ताकि हमारा घर चल सके।

दोस्तों, ऐसे बहुत से विद्यार्थी है जोकी अपने आगे की पढाई भी करना चाहते है लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्हें 12वी के बात तुरंत जॉब करनी पड़ती है। वैसे वो लोग भी खुश नसीब है क्योकि हमारे इंडिया में 12वी के बाद सरकारी नौकरी भी मिल सकती है।

कही सारे विद्यार्थी ऐसे भी है जिनको आगे नहीं पढ़ना बस 12वी के बाद अच्छी सरकारी नौकरी लेकर अपनी लाइफ को सेटल करके अपने घर परिवार और बीवी बच्चो के साथ एक खुशहाल जिंदगी व्यतीत करना चाहते है।

12 Ke Baad Kon Sa Job Kare

तो दोस्तों इस लेख में हम देखेंगे की आखिर 12वी के बाद कौन कौन सी जॉब कर सकते है? जहा से हमें एक अच्छी सैलरी भी मिले और साथ साथ मान सन्मान भी मिले। तो पुरे लेख में हम देखंगे की 12वी के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है? और 12वी के बाद कौन सी प्राइवेट जॉब मिल सकती है?

12वी के बाद कौन सी जॉब करे? (12 Ke Baad Kon Sa Job Kare)

हम सबके के मन में 12वी पास होने के बाद एक सवाल जरूर आता है की “12वी के बाद कौन सी जॉब करे?” (12 Ke Baad Kon Sa Job Kare) यह तो सहज बात है लेकिन उनसे भी ज्यादा जरुरी बात या फिर सवाल है की “12वी के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है?” जॉब जब अवेलबल होगी तब तो मिलेगी।

तो हमने निचे एक लिस्ट दिया है जो सरकारी नोकरिया या जॉब भारत में 12वी के बाद किसीको भी मिल सकती है अगर आप पर्टिकुलर जॉब में मांगे गए मानदंडों को पूरा करते है तो।

इसे भी पढ़े : मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना, अब छात्रों को मिलेंगे 40,000 सालाना

12वी के बाद SSC में कौन सी जॉब मिल सकती है?

प्रिय विद्यार्थी, 12वी के बाद SSC में आपके लिए बहुत सारी सरकारी नौकरी भारत सरकार की और से ऑफर की जाती है और वो नोकरिया भी सेंट्रल गवर्नमेंट की होती है तो आपके लिए यह नोकरिया सोने पे सुहागा वाली साबित हो सकती है, निचे लिस्ट में आपको 12वी के बाद SSC में मिलने वाली नोकरिया है जिन्हे आप कंसीडर कर सकते है।

12वी के बाद SSC में आपको निम्न लिखित पदों पर नौकरी मिल सकती है।

  • SSC MTS
  • SSC General Duty Constable
  • SSC Upper Division Clerk
  • SSC Lower Division Clerk
  • SSC CHSL
  • SSC Stenographer

12वी के बाद RRB में कौन सी जॉब मिल सकती है?

दोस्तों, नौकरी देने के मामले भारत में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी किसी सेक्टर में दी जाती है तो वह इंडियन रेलवे है। यह नौकरी भारत सरकार यानि सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा डायरेक्ट दी जाने वाली नोकरियो में से एक है।

इंडियन रेलवे ने अपने नौकरी व्यवस्थापन के लिए RRB यानि Railway Recruitment Board का गठन किया हुआ है और RRB ही पूरी भर्ती प्रक्रिया को पूरा करता है।

भारतीय रेलवे में आपको 12वी के बाद सरकारी नौकरी निम्न लिखित पदों पर मिल सकती है।

  • RRB Group D (इस ग्रुप में Porter, Trackman, Swithman, Shunter, Keyman, Leverman, Pointsman और Welder जैसे कई पद है जिसमे आप एसएससी के जरिये डायरेक्ट भर्ती हो सकते है। )
  • RRB NTPC (यह नॉन टेक्निकल जॉब्स होती है जैसे की Junior Clerk cum Typist, Accounts Clerk cum Typist, Junior Time Keeper, Trains Clerk, Commercial cum Ticket Clerk, Traffic Assistant, Goods Guard और Senior Commercial cum Ticket Clerk जैसे पद पर भर्ती की जाती है। )
  • RPF Constable

हमारा टॉपिक था की 12वी के बाद कौन सी जॉब करे? (12 Ke Baad Kon Sa Job Kare) तो आप RRB में अपना करियर बना सकते है।

12वी के बाद CRPF में कौन सी जॉब मिल सकती है?

प्रिय विद्यार्थी, CRPF का मतलब सेंट्रल रिजर्व पुलिस फाॅर्स है। CRPF एक पुलिस फाॅर्स है और यह भारत सरकार ओन करता है। इसमें आपको 12वी के बाद एक अच्छी पोजीशन पर जॉब मिल सकती है। तो आप अपना 12th पूरा होने के बाद इसके लीये तैयारियां कर सकते है।

CRPF अपने जवानो को अच्छी ट्रेनिंग के साथ साथ अच्छी सैलरी भी प्रदान करता है। अगर आपका सिलेक्शन CRPF में हो जाता है तो आपको निचे दी गई कंडिशनो में काम करना पद सकता है।

  • VIP protection
  • Fighting aggression
  • Crowd control
  • Riot control
  • Counter militancy/insurgency operations
  • Rescue and relief operations

12वी के बाद BSF में कौन सी जॉब मिल सकती है?

दोस्तों 12वी के बाद सबसे अच्छी फाॅर्स की जॉब में BSF का नाम आता है। BSF यानि बोर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स होता है, जिन विद्यार्थी का सपना होता है फाॅर्स में जाना उन लोगो के लिए एक बढ़िया मौका BSF में हो सकता है।

BSF में आपको ज्यादा नॉलेज की भी जरुरत नहीं होती, पर इसके लिए आपका फिजिकल बहुत मान्य रखता है अगर आप फिजिकली फ़ीट है तो आप 12वी के बाद आराम से BSF के लिए अपनी तयारी कर सकते है। और BSF में सेलेक्ट होना भी आम नाकरियो के मामले थोड़ा इजी होता है।

मेरे ख्याल से 12वी के बाद सबसे अच्छी फाॅर्स जॉब BSF है। इसके नाम की तरह आपको बॉर्डर पर तैनात किया जाता है।

12वी के बाद आपको सबसे पहले यह सोचना होता है की आपको किस सेक्टर में जाना ज्यादा पसंद है। अगर आप फाॅर्स में जाना चाहते है तो आपके लिए बहुत सारे ऑप्शन अवेलबल है, डिफेन्स में जाना चाहते है तो भी आपके लिए काफी सारे ऑप्शन है और ऑफिस वाली जॉब चाहते है तो वह भी आपके लिए खुल्ला है।

12वी के बाद Indian Navy में कौन सी जॉब मिल सकती है?

इंडियन नेवी इंडिया की शान है, ऐसे में हर कोई विद्यार्थी अपना करियर इंडियन नेवी में बनाना चाहता है। इडियन नेवी में आप 12वी पास करके डायरेक्ट भर्ती हो सकते हो। शर्त सिर्फ इतनी है की आपको इंडियन नेवी द्वारा दिए जाने वाले मानदंडों को पूरा करना होगा।

इंडियन नेवी में आपको अच्छी सैलरी के साथ साथ एक अच्छा रुतबा भी प्राप्त होता है। तो आप शान से देश की सेवा के साथ साथ आनंदमय अपना जीवन व्यतीत कर सकेंगे।

दोस्तों भारतीय नेवी में आपका 12वी के बाद निम्न लिखित पदों पर चयन किया जायेगा।

  • Officer
  • Artificer Apprentice
  • Musician
  • Senior Secondary Recruit (SSR)
  • Matric Recruit (Chef/ Steward/ Sanitary Hygienist)

इसे भी पढ़े : हर छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना हरियाणा

12वी के बाद Indian Army में कौन सी जॉब मिल सकती है?

डिफेन्स सेक्टर में सबसे ज्यादा पॉपुलर कोई जॉब हो तो वह इंडियन आर्मी है। इंडिया का हर एक बंदा इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहता है पर हर किसीके नसीब में वर्दी और देश की सेवा नहीं लिखी होती। इसलिए ज्यादातर लग आर्मी नहीं ज्वाइन कर पाते।

इंडियन आर्मी में अब नए नियम के मुताबिक यानि अग्निवीर योजना के तहत आपको सिर्फ चार साल के लिए इंडियन आर्मी में भर्ती किये जा सकते है। फिर आपके परफॉरमेंस के बेस पर आपको कायमी और फिर चार साल की सेवा के लिए चयन किये जायेंगे।

इंडियन आर्मी में आप 12वी के बाद आवेदन कर सकते है। आर्मी द्वारा दिए गए मानदंडों को पूरा करने पर आपको भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। अगर आप फिजिकल को पूरा कर लेते है तो आपको अगले कदम यानि लिखित एग्जाम में बैठने को दिया जाता है।

एग्जाम पास करने पर आपको मेडिकल और मेडिकल के बाद सीधा आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है।

इंडियन आर्मी में आपका 12वी के बाद निम्न लिखित पद पर चयन किया जा सकता है।

  • Soldier GD
  • Soldier Technical (Ammunition Examiner)
  • Soldier Technical
  • Soldier Clerks/SKT
  • Soldier Tradesmen (All Arms)
  • Soldier Tradesmen

12वी के बाद Indian Air Force में कौन सी जॉब मिल सकती है?

डिफेन्स सेक्टर में सबसे अवल कोई जॉब है तो वह है इंडियन एयर फाॅर्स। इंडिया में कही बच्चो का सपना होगा की उनकी भर्ती इंडियन एयर फाॅर्स में हो जाये ताकि उनकी लाइफ बदल जाये। हो सकता है की इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती होना थोड़ा कठिन हो।

इंडियन एयर फाॅर्स इंडियन डिफेन्स के शान मानी जाती है। इंडियन एयर फाॅर्स में आप 12वी के बाद आराम से जा सकते है।

इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती होने के लिए आपको भर्ती प्रक्रिया के समय अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इंडियन एयर फाॅर्स में 12वी के बाद निम्न लिखित पदों पर आपका चयन हो सकता है।

  • ग्रुप X ( इस ग्रुप में आपका चयन होने पर आपको टेक्निकल काम में रखा जाता है। )
  • ग्रुप Y ( इस ग्रुप में चयन होने पर आपको नॉन टेक्निकल काम में तैनात किया जाता है। )

12वी के बाद गुजरात में सरकारी नौकरी कौन कौन सी है?

दोस्तों, गुजरात सरकार द्वारा आये दिन नई नई नौकरी की जाहेरात आती रहती है। जिसमे गुजरात सरकार के अलग अलग डिपार्टमेंट के लिए रिक्तियों पर भर्ती होती है। ज्यादातर भर्तियां 12वि पास के लिए होती है। गुजरात में 12वी पास के लिए सरकारी नौकरी में बहुत सारी तक उपलब्ध है।

अगर आप सिर्फ 12वी पास है तो आपको कही अलग अलग जगहों में नौकरी करने का मौका मिलता है। जैसेकी,

  • Gujarat Police Constable
  • Panchayat Secratory (तलाटी कम मंत्री)
  • Junior Clerk
  • MPHW
  • Binsachivalay Clerk
  • GPSSB बोर्ड द्वारा अन्य क्लास 3 लेवल की भर्तियां
  • GSSSB द्वारा भी कही तरह की भर्तियां हर साल की जाती है, उनके सिवा आप
  • RMC, BMC, AMC और GMC जैसे कॉर्पोरेशन में क्लर्क में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

गुजरात सरकार हर साल लगभग 50,000 से ज्यादा सरकारी नौकरी की तक उपलब्ध करवाती है, अगर आप गुजरात से है और साथ ही साथ आप 12वी पास है तो आप हमने ऊपर सुजाये रिक्तियों पर अपना ऑनलाइन OJAS के जरिये अपना आवेदन कर सकते है।

OJAS में सिर्फ जनरल केटेगरी के विद्यार्थी के लिए एग्जाम फीस अनिवार्य होती है बाकि SC/ST, EWS और OBC अपना आवेदन बिलकुल फ्री में कर सकते है तो आप रिक्तिया की भर्ती आने पर आवेदन अवश्य करे ताकि आपको भी गवर्नमेंट जॉब का लाभ मिल सके।

इसे भी पढ़े : देवनारायण फ्री स्कूटी योजना राजस्थान

FAQ’s – 12 Ke Baad Kon Sa Job Kare

12वीं के बाद तुरंत नौकरी कैसे पाए?

12वी के बाद तुरंत नौकरी पाने के लिए आपको जिसभी सेक्टर में नौकरी चाहिए उनके लिए पहले से प्रीपैर होना पड़ेगा, फिर जब भर्ती आएगी तो आप ऑनलाइन आवेदन करके परीक्षा दे सकते है। मेरिट में नाम आने पर आपको घर पर अपॉइनमेंट लेटर भेज दिया जायेगा।

12वीं के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

आपको 12वी के बाद बहुत सारी नोकरिया मिल सकती है जैसे की, SSC MTS, इंडियन रेलवे में, BSF, Indian Army, Indian Navy, CRPF और Indian Air Force में बहुत सारे पदों पर नियुक्त किया जा सकता है।

12वीं के बाद हमें क्या करना चाहिए?

12वी के बाद अगर आपने आर्ट्स किया है तो आप BA कर सकते है और अगर आपने 12वी साइंस किया है तब आप B.Sc, B-Tech या BE कर सकते है। और यदि आपने 12 कॉमर्स किया है तो आप CA, CS या तो फिर B.COM कर सकते है।

सारांश – 12वी के बाद कौन सी जॉब करे? (12 Ke Baad Kon Sa Job Kare)

दोस्तों, आज के लेख में हमने देखा की 12वी के बाद कौन सी जॉब करे? (12 Ke Baad Kon Sa Job Kare) या तो फिर हमें 12वी के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है, जिसमे हमने देखा की आपको 12वी के बाद आपको SSC MTS, इंडियन रेलवे में, BSF, Indian Army, Indian Navy, CRPF और Indian Air Force में बहुत सारे पदों पर नियुक्त किया जा सकता है।

दोस्तों, सरकार की हमेशा यह कोशिश रहती है की बेरोजगार युवाओंको जल्द से जल्द रोजगारी दी जाये जिसके लिए सरकार अपने अलग अलग डिपार्टमेंट के लिए हर साल नई नई भर्तियां खास कर 12वी पास विद्यार्थी के लिए निकलती है ताकि 12वी पास कोभी रोजगार दिया जा सके।

तो दोस्तों यह था हमारा आज का लेख 12वी के बाद कौन सी जॉब करे? (12 Ke Baad Kon Sa Job Kare) के ऊपर आशा करता हु की आपको हमारी यह कोशिश आपको पसंद आयी होगी अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, धन्यवाद।

अपने दोस्तों के साथ Share करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top