10वीं पास के लिए कौन सी नौकरी है? | 10th Pass Ke Liye Kon Si Nokari Hai जिसमे अच्छी सैलरी भी मिले 2023

5/5 - (1 vote)

10वीं पास के लिए कौन सी नौकरी है? (10th Pass Ke Liye Kon Si Nokari Hai) : केंद्र एवं राज्य सरकार के अंदर 10वी पास छात्र एवं छात्राओं के लिए सरकार कोशिश करती है की उनको जल्द से जल्द सरकारी जगहों पर नौकरी दी जाये। इसलिए हर साल सरकार की तरफ से 10वी पास लोगो के पास से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन मंगवाए जाते है।

10वी पास छत्र एवं छात्राए किसीभी सरकार के डिपार्टमेंट द्वारा भर्ती की जाहेरात होने पर दिए गए समय सिमा के अंदर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी जैसे की, आवेदन शुरू होने की तिथि, अंतिम तिथि, कुल पद, शैक्षणिक योगयता इत्यादि जरुरी माहिती भी प्राप्त कर सकते है।

भारत में केंद्र एवं राज्य सरकार 10वी पास के लिए लाखो की तादात में सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी करता है, तो इसमें इच्छुक छत्र एवं छात्राए आवेदन करके अपने लिए एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। नोटिफिकेशन के समय अपना आवेदन करके उस नौकरी के रिलेटेड टॉपिक को स्टडी करना शुरू करना होगा।

10th Pass Ke Liye Kon Si Nokari Hai

तो दोस्तों, आज के इस लेख में हम देखेंगे की 10वीं पास के लिए कौन सी नौकरी है? (10th Pass Ke Liye Kon Si Nokari Hai), 10th के बाद हमें कौन कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है। तो लेख के अंत तक जरूर बने रहिये हम एक एक करके सारे 10th Pass Sarkari Naukri को देखेंगे।

10वीं पास के लिए कौन सी नौकरी है? (10th Pass Ke Liye Kon Si Nokari Hai)

दोस्तों, भारत में 10वीं पास करने के बाद हमें बहुत सारी सरकारी नौकरी की तक उपलब्ध हो जाती है। अगर हम आगे नहीं पढाई करना चाहते है यातो पढाई करने के लिए घर आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो भी हम 10वी के बाद एक अच्छी सरकारी जॉब हासिल कर सकते है।

10वी के बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी नौकरी में अभी अच्छी सैलरी भी दी जाती है। तो अगर आप सिर्फ 10वी पास है तोभी परेशान मत होइए क्योकि आपको एक अच्छी सैलरी वाली वोहभी सरकारी नौकरी मिल सकती है।

तो चलिए आगे देखते है की 10वीं पास करने के बाद केंद्र एवं राज्य सरकार के किन किन डिपार्टमेंट में हमें कौन कौन से पदों पर नौकरी मिल सकती है और हमें किन पदों पर नियुक्त किया जा सकता है।

10 वीं पास सरकारी नौकरी 2023

10 वीं पास नौकरी खोज रहे युवा महिला एवं पुरुष उमीदवार के लिए हाल ही के दिनों में भारत में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बड़ी मात्रा में नौकरी का नोटिफिकेशन भेजा गया है। तो चलिए कुछ ऐसी नोकरिया देखते है जहा पर 10 वीं पास लोग आवेदन कर सकते है।

10th Pass Sarkari Job

क्योकि 10 वीं पास प्रतिभाशाली महिला एवं पुरुष उमीदवार जो सरकारी नौकरी खोज रहे है उनके लिए एक अच्छा मौका बन सकता है।

मित्रो, निचे हमने एक लिस दिया है, लिस्ट में दी गई सारी नोकरिया भारत सरकार द्वारा 10th Pass लोगो के लिए जारी किया जाता है। अगर आप भी इन नोकरियो में जॉब करना पसंद करते है तो आपको नोटिफिकेशन के समय अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इसमें दी गई सारी नोकरियो के लिए आपको सिर्फ 10वी पास होना अनिवार्य है और यह सब क्लास 3 लेवल की यातो क्लास D लेवल की सरकारी नोकरिया है, जहा पर आपको सरकारी नौकरी के साथ साथ अच्छी सैलरी भी दी जाती है।

  • कांस्टेबल
  • क्लर्क
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • ट्रैकमैन
  • हेल्पर
  • असिस्टेंट पॉइंट्स मैन
  • ड्राइवर
  • फायरमैन
  • फॉरेस्ट-मैन
  • एम्बुलेंस ड्राइवर
  • चपरासी
  • गनमैन
  • सफाईवाला

इसके अलावा भी बहुत सारी सरकारी नौकरी है जैसे की, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, इंडियन एयर फाॅर्स, एसएससी, CRPF, BSF में आपको कही पदों पर नियुक्त किया जा सकता है पर उसके लिए आपको कम से कम 10 वी पास होना अनिवार्य है।

भारत में 10 वी पास के लिए भी सरकारी नौकरी में बहुत सारा स्कोप है तो आप उस चीज़ का फायदा उठा सकते है और एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करके अपना जीवन बसर आराम से मान सन्मान के साथ कर सकते है।

इसे भी पढ़े : 12वी के बाद कौन सी जॉब करे?

महिला के लिए 10 वीं पास सरकारी नौकरी 2023

प्रिय पाठक, यदि आप एक महिला है और आपने 10वी क्लास पास कर रखी है और साथ साथ आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए भारत एवं राज्य सरकार ने बहुत सारी जॉब खास महिलाओ के लिए जारी की हुई है तो आप वहा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

महिला के लिए 10 वीं पास सरकारी नौकरी 2023

आजकल लाखो की तादात में सरकारी नौकरी की जाहेरात की जाती है तो समय पर अपना ऑनलाइन आवेदन 10वी पास वाले जॉब में कर कर अपने लिए सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकती हो जैसे की,

  • SSC
  • Railways
  • GDS
  • defence
  • PSU’s
  • आंगनबाड़ी

महिलाएं खासकर ऊपर दी गई सारे सेक्टर में अपनी सरकारी नौकरी आराम से हासिल कर सकती है, खासकर आंगनवाड़ी सेक्टर में इंडिया में आये दिन अलग अलग राज्य सरकार द्वारा महिलाओ की भर्ती की जाहेरात की जाती है तो आप आंगनवाड़ी वर्कर भी बन सकती है।

इसके अलवा भारत सरकार के एवं राज्य सरकार के PSU सेक्टर यानि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में भी बहुत सारी सरकारी नौकरी की जरुरत खासकर महिलाओ की होती है तो आप अपना करियर पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में भी बना सकती है।

10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी

आजकल भारत में महिलाओ को पुरुष समकक्ष बनाने के लिए सरकार अविरत अपनी कोशिश करती है ताकि महिलाएं भी अपना जीवन मान सन्मान से व्यतीत कर सके उसके लिए अभी भारत सरकार ने कही ऐसे सेक्टर जहा पर पहले सिर्फ पुरुष को ही नौकरी दी जाती थी वहा पर अब लड़कियों को भी नौकरी की तक दी जाती है जैसे की,

  • इंडियन एयर फाॅर्स
  • इंडियन आर्मी
  • इंडियन नेवी इत्यादि

लेकिन कुछ सालो से अब लड़कियों को भी डिफेन्स सेक्टर में अपना करियर बनाने के लिए मौका दिया जाता है। जैसे की इंडियन एयर फाॅर्स में आपने भावना कांत, अवनि चतुर्वेदी जैसी लड़कियों का नाम तो सुना ही होगा वह भारत की पहली भारतीय महिला पायलट है जिन्होंने Mig-21 जैसे जहाजों को उड़ाया है।

तो इस बात से आप समझ सकते है की महिलाओ को काफी सारे सेक्टर में सरकारी कर्मचारी के रूप में सरकार की और से नौकरी दी जाती है।

इसके अलावा महिलाओ को इंडियन रेलवे और एसएससी जैसे बड़े बड़े सेक्टर में नियुक्त किया जाता है तो आप इंडियन रेलवे और एसएससी में 10 वी पास नोटिफिकेशन आने पर आवेदन करके सरकारी नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े : देवनारायण फ्री स्कूटी योजना राजस्थान, अब हर लड़की को मिलेगी अपनी स्कूटी

बैंकों में 10 वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों

देखिये, बैंक में अगर आप नौकरी करना चाहते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है लेकिन 10 वी पास के लिए बैंक में बहुत कम स्कोप होता है जैसे की अगर आप सिर्फ 10 वी पास है तो आपके लिए निम्न लिखित जॉब अवेलेबल होती है।

  • डाटा एंट्री ओपेरटर
  • मल्टी पर्पस स्टाफ
  • प्यून

इन पदों पर आप अप्लाई कर पाएंगे अगर आप सिर्फ 10 वी भी पास है तो अन्यथा अच्छे पद के लिए अलग अलग एजुकेशन की जरुरत होती है। इनके अलावा बैंक में कही सारी पोस्ट होती है।

जैसे की ,

Sub-Staff, Bank Clerks, Probationary officers – PO, Bank Specialists, Manager/Asst. Manager, NABARD officers Grade A, Grade B officers of RBI, Investment Banking आदि।

FAQ’s

दसवीं पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

दसवीं पास करने के बाद आपको कांस्टेबल, क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ट्रैकमैन, हेल्पर, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, ड्राइवर, फायरमैन, फॉरेस्ट-मैन, एम्बुलेंस ड्राइवर, चपरासी, गनमैन और सफाईवाला जैसी नौकरी मिल सकती है।

10 वीं पास के लिए कौन सी सरकारी नौकरी सबसे अच्छी है?

10 वीं पास के लिए इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फाॅर्स, कांस्टेबल, क्लर्क और हेल्पर जैसी नौकरी आपके लिए सबसे अच्छी साबित हो सकती है।

10वीं के बाद लड़कियों के लिए कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है?

10वीं के बाद लड़कियों के लिए इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फाॅर्स, पुलिस, सरकारी PSU और आंगनवाड़ी जैसी नौकरी सबसे अच्छी मानी जाती है।

सारांश – 10वीं पास के लिए कौन सी नौकरी है? (10th Pass Ke Liye Kon Si Nokari Hai)

दोस्तों, लेख के अंत में बात करे तो इस लेख में हमने बहुत सारी सरकारी जॉब देखि जैसे की, 10वीं पास के लिए कौन सी नौकरी है? (10th Pass Ke Liye Kon Si Nokari Hai), बैंकों में 10 वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों, 10वीं पास लड़कियों के लिए नौकरी, महिला के लिए 10 वीं पास सरकारी नौकरी 2023, 10 वीं पास सरकारी नौकरी 2023 आदि। आप सर्च कर रहे थे की 10 वीं पास करने पर हमें कौनसी सरकारी नौकरी मिल सकती है?

उन सभी बातो का जवाब देने की कोशिश हमने इस लेख में की इसके अलवा आपका सवाल है की 10वी बाद सीधी भर्ती से कैसे नौकरी मिलेगी? तो आपको 10वी के बाद भारतीय डाक विभाग में सीधी भर्ती से नियुक्त किया जा सकता है। जिसमे आपको सिर्फ आवेदन करना होगा। यह बिना परीक्षा नौकरी वाली सरकारी जॉब है।

इसके अलावा भी बहुत सारी सरकारी नौकरी अवेलबल है जिसमे आप 10वी पास करके अपना ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। सारी जॉब एक लेख में समझाना हमारे लिए पॉसिबल नहीं है इसलिए बाकि की 10th Pass Sarkari Naukri हम आपके लिए अगले लेख में लेकर आएंगे।

दो दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारी 10th Pass Govt Jobs 2023 छोटी सी कोशिश आपको पसंद आयी होगी अगर पसंद आये तो अपने 10वी पास फ्रेंड्स तक जरूर शेयर करे ताकि उनको भी मौका मिले तब तक के लिए, धन्यवाद।

इसे भी पढ़े : धरा गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान 2023

अपने दोस्तों के साथ Share करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top